संगरूर की बेटी ने बढ़ाया देश का मान, कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में हरजिंदर ने 222 किलो वजन उठाकर जीता रजत पदक
सुनाम की हरजिंदर कौर ने वेटलिफ्टिंग में देश को कांस्य पदक दिलाया है। अहमदाबाद में राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में उन्होंने 222 किलो वजन उठाकर यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले 2022 में भी उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था। सुनाम सेंटर में कोच जसपाल सिंह के मार्गदर्शन में वह प्रशिक्षण ले रही हैं।

संवाद सूत्र, सुनाम। ऊधम सिंह वाला (संगरूर): सुनाम सेंटर में ट्रेनिंग ले रही खिलाड़ी हरजिंदर कौर ने देश की झोली में पदक डालकर गौरवित किया है।
डीपीई मनदीप सिंह ने बताया कि हरिंदर सुनाम के वेट लिफ्टिंग कोच जसपाल सिंह के पास ट्रेनिंग ले रही है।
उसने अहमदाबाद में चल रही कामनवेल्थ वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप के दौरान 99 किलो स्नैच और 123 किलो क्लीन एंड जरक के साथ कुल 222 किलो वजन उठाकर तांबा पदक हासिल किया है।
इससे पहले उसने 2022 की कामनवेल्थ खेल में रजत पदक हासिल किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।