मस्तुआना साहिब में हरमंदिर साहिब की तर्ज पर बनी इमारत हटाने की फिर उठी मांग
संवाद सहयोगी, भवानीगढ़ (संगरूर) : करीब आठ वर्ष पहले संगरूर के गुरुद्वारा मस्तुआना साहिब में
संवाद सहयोगी, भवानीगढ़ (संगरूर) : करीब आठ वर्ष पहले संगरूर के गुरुद्वारा मस्तुआना साहिब में श्री हरमंदिर साहिब की तर्ज पर बनाई जा रही इमारत का मसला एक बार फिर गर्माता दिखाई दे रहा है। संघर्ष कर रहे जत्थेदार पुरुषोत्तम ¨सह फग्गूवाला ने इस मामले को जिला संगरूर से उठाकर अमृतसर साहिब तक पहुंचाया। श्री अकाल तख्त साहिब पर जाकर उन्होंने पूरे मसले से अवगत करवाया व गुरुद्वारा मस्तुआना साहिब में श्री हरमंदिर साहिब की तर्ज पर बन रही इमारत के निर्माण पर सवाल उठाया। तत्कालीन जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन ¨सह ने जत्थेदार पुरुषोत्तम ¨सह फग्गूवाला की दलीलों से सहमत होते हुए हुकम जारी कर दिए थे कि मस्तुआना साहिब की इमारत में हरमंदिर साहिब से मिलती जुलती इमारत से गुंबद, सीढि़यां हटा दी जाए व सरोवर को तुरंत भरकर बंद किया जाए। फग्गूवाला ने कहा कि यह फरमान आने के बाद भी इस पर अमल नहीं किया गया।
भवानीगढ़ में यूनाइटेड अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव जत्थेदार पुरुषोत्तम ¨सह फग्गूवाला ने आरोप लगाया कि यदि एसजीपीसी भी श्री अकाल तख्त साहिब के हुक्मनामें का सत्कार व लागू करने में असफल रहता है तो किसी अन्य से उम्मीद भी नहीं रखी जा सकती। उन्होंने कहा कि वह आखिरी दम तक यह लड़ाई लड़ते रहेंगे। श्री मस्तुआना साहिब में श्री हरमंदिर साहिब की तर्ज पर इमारत का निर्माण किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
जब इस संबंधी एसजीपीसी के प्रधान गो¨बद ¨सह लोंगोवाल ने कहा कि उन्होंने कहा कि यह मसला उनके ध्यान में है। शिरोमणि कमेटी हरमंदिर साहिब की तर्ज पर बनी किसी भी निशानी को बर्दाश्त नहीं करेगी। वह खुद जांच कमेटी गठित करके खुद निरीक्षण करेंगे व यदि हरमंदिर साहिब के मिलती-जुलती निशानी का निर्माण हुआ है तो उसे तुरंत गिराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।