विदेश भेजने के नाम पर संगरूर में लाखों की ठगी, दो आरोपियों पर केस दर्ज
संगरूर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। पुलिस ने जसवीर कौर नामक महिला पर तीन युवकों से छह लाख से ज्यादा की ठगी का मामला दर्ज किया है जिसने पोलैंड भेजने का वादा किया था। एक अन्य मामले में सुखवीर सिंह पर भी नौ लाख रुपये की ठगी का आरोप है जिसने पीड़ित को पोलैंड की जगह जॉर्जिया भेज दिया।

जागरण संवाददाता, संगरूर। विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग इन ठगों के शिकार होते जा रहे हैं। ऐसी ही मामा नजदीकी गांव राजोमाजरा में सामने आया, जहां तीन युवकों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी मारने वाली महिला के खिलाफ थाना सिटी संगरूर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
पीड़ित हरमन सिंह निवासी राजोमाजरा ने एसएसपी संगरूर को दी शिकायत में बताया कि वह किला मार्केट संगरूर में कपड़े की दुकान पर काम करता है। फरवरी-मार्च 20024 में जसवीर कौर उर्फ जसप्रीत निवासी कुलारां जिला पटियाला ने उसे भरोसा दिलाया कि वह उसे व उसके दो दोस्तों को विदेश पौलेंड वर्क परमिट पर भेजने का भरोसा दिलाया।
इस कार्य के लिए जसवीर कौर ने उससे 2.53 लाख रुपये, उसके दोस्त सुमित से 2 लाख 3 हजार रुपये, कुनाल जैदका से 2 लाख 3 हजार रुपये कुल छह लाख 59 हजार रुपये वसूल लिए, लेकिन उन तीनों को पौलेंड नहीं भेजा। बार-बार कहने के बावजूद उनकी रकम भी वापस नहीं की। पुलिस ने हरमन की शिकायत के आधार पर जसवीर कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
थाना सिटी संगरूर में दर्ज एक अन्य सुखवीर सिंह निवासी जनाल हाल आबाद संगरूर मालिक सकौलरजेट ओवरसी नानकियाना चौंक संगरूर के खिलाफ धोखाधड़ी व पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट 2014 के तहत केस दर्ज किया।
जानकारी देते हुए पीड़ित पंजाब सिंह निवासी हीरो कलां तहसील भीखी जिला मानसा ने पुलिस को बताया कि सुखवीर सिंह ने उसे दो वर्ष के वर्क परमिट पर पौलैंड भेजने का झांसा देकर उससे नौ लाख रुपये वसूल कर लिए।
उसे पौलेंड भेजने की बजाए तीन माह के टूरिस्ट वीजा पर जौर्जिया भेज दिया गया। कुछ समय के बाद ही जौर्जिया से उसे वापस भेज दिया गया। उक्त व्यक्ति ने उसका भविष्य खराब कर दिया, साथ ही नौ लाख रुपये की ठगी मारी। पुलिस ने सुखवीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।