SGPC के पूर्व प्रधान की बेटी का निधन, परिवार में पसरा मातम; अंतिम संस्कार में दिग्गज नेता रहे मौजूद
संगरूर से खबर है कि एसजीपीसी के पूर्व प्रधान गोबिंद सिंह लोंगोवाल की बेटी गुरमन कौर जो लंबे समय से बीमार थीं का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार लोंगोवाल में किया गया जिसमें ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अंतिम अरदास की। 26 अगस्त को फूल एकत्र करने की रस्म होगी। कई नेताओं ने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर): एसजीपीसी के पूर्व प्रधान और पूर्व मंत्री गोबिंद सिंह लोंगोवाल की बेटी गुरमन कौर का निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थी।
उनका अंतिम संस्कार सोमवार को शमशानघाट लोंगोवाल में किया गया। इस अवसर पर अंतिम अरदास नए शिरोमणि अकाली दल के प्रधान ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने की।
लोंगोवाल के निजी सहायक दर्शन सिंह ने बताया कि गुरमन कौर के फूल इकत्र करने की रस्म 26 अगस्त सुबह 8 बजे होगी।
इस मौके पीड़ित परिवार ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर धामी, पूर्व लोक सभा सदस्य प्रेम सिंह चंदूमाजरा, पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा, इकबाल सिंह झूंदा, संत बलबीर सिंह घुन्नस, हरिंदरपाल सिंह चंदूमाजरा, मलकीत सिंह, परमजीत खालसा, सुखवंत सिंह, भाजपा नेता दामन थिंद बाजवा, विन्नरजीत सिंह गोल्डी, प्रितपाल सिंह हांडा, राजिंदर सिंह राजा, हरमनदेव बाजवा, जसविंदर सिंह, अमनवीर चैरी ने दुख सांझा किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।