Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगरूर: चार बेटियों के पिता ने की खुदकुशी, कर्ज से था परेशान

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 05:53 PM (IST)

    संगरूर के गांव झनेड़ी में कर्ज से परेशान 40 वर्षीय व्यक्ति ने जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक बिजली मैकेनिक था और उस पर करीब पांच-छह लाख रुपये का कर्ज था। वह अपनी बेटियों के भविष्य और कर्ज को लेकर चिंतित था। इलाज के लिए उसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    संगरूर: चार बेटियों के पिता ने की खुदकुशी। सांकेकित फोटो

    संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)। कर्ज के कारण मानसिक परेशानी के चलते गांव झनेड़ी में 40 वर्षीय व्यक्ति ने जहरीली दवा निगलकर आत्महत्या कर ली। मृतक बिजली मैकेनिक था व चार बेटियों का पिता था।

    ट्रक यूनियन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गुरतेज सिंह झनेड़ी ने बताया कि बलविंदर सिंह पर करीब पांच से छह लाख रुपये का कर्ज था। अब उसके पास थोड़ी सी जमीन भी बची थी। परिवार के अनुसार वह अपनी बेटियों के भविष्य व कर्ज को लेकर परेशान रहता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी परेशानी के चलते उसने शनिवार शाम को कोई जहरीली दवा निगल ली। पता चलने पर उसे इलाज के लिए पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई।

    भाजपा नेता झनेड़ी और ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को राज्य सरकार से आर्थिक सहायता देने की मांग की है। उधर, घराचों पुलिस चौकी के प्रभारी एएसआइ मेहर सिंह ने बताया कि स्वजन के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।