Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में बाढ़ का हाहाकार, कांग्रेस ने की पीड़ितों को तत्काल राहत और प्रति एकड़ 51 हजार रुपये की मांग

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 02:51 PM (IST)

    पंजाब कांग्रेस किसान विंग के महासचिव हरदीप सिंह दौलतपुर ने बाढ़ प्रभावितों को विशेष गिरदावरी होने तक अंतरिम राहत देने की मांग की है। उन्होंने सरकार से प्रति एकड़ 51000 रुपये पशु हानि पर 50000 रुपये और घर क्षतिग्रस्त होने पर 1.5 लाख रुपये जारी करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस समय राजनीति से ऊपर उठकर बाढ़ पीड़ितों की मदद करना ज़रूरी है।

    Hero Image
    पंजाब कांग्रेस किसान विंग के महासचिव ने सरकार से पीड़ितों को राहत पैकेज देने की मांग की (फोटो: जागरण)

    संवाद सहयोगी, संगरूर। पंजाब कांग्रेस किसान विंग के महासचिव व धूरी हलके के नेता हरदीप सिंह दौलतपुर ने विशेष गिरदावरी होने तक पंजाब में बाढ़ प्रभावित लोगों को अंतरिम राहत देने हेतु तुरंत आदेश जारी करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि विशेष गिरदावरी में समय लगेगा व तब तक बाढ़ प्रभावित लोगों को तुरंत सहायता की आवश्यकता है।

    उन्होंने मांग की कि सरकार को अंतरिम राहत के रूप में प्रति एकड़ 51000 रुपये, एक पशु के नुकसान पर 50,000 रुपये व जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें 1.5 लाख रुपये जारी करने चाहिए।

    उन्होंने पंजाब भर में बिगड़ती बाढ़ की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की, क्योंकि पूरे प्रदेश के जिले प्रभावित हुए हैं।

    उन्होंने जोर देकर कहा कि पंजाब की मौजूदा परिस्थितियां यह मांग करती हैं कि सभी लोग आपसी मतभेद भुलाकर जनता की राहत व पुनर्वास के लिए एकजुट होकर काम करें।

    उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान प्रभावित लोगों को उचित राहत प्रदान करेंगे।

    उन्होंने कहा कि इस समय राजनीति करने की बजाय बाढ़ पीड़ितों की दुर्दशा सुधारना प्राथमिकता होनी चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner