Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: संगरूर में सरकारी कर्मचारियों ने घेरा CM आवास, पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोका; आखिर किस बात पर हुआ प्रदर्शन?

    संगरूर में ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा पंजाब के बैनर तले सरकारी ठेका कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदर्शन किया। वेरका मिल्क प्लांट के पास एकत्रित होकर उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला फूंका। नेताओं ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि कम वेतन पर काम करने को मजबूर हैं।

    By MANDEEP SINGH Edited By: Anku Chahar Updated: Thu, 21 Aug 2025 04:01 PM (IST)
    Hero Image
    ठेका मुलाजिमों ने सीएम आवास के सामने पुतला जलाकर रोष जताया (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, संगरूर। ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा पंजाब के बैनर तले विभिन्न सरकारी विभागों के ठेका मुलाजिमों द्वारा वीरवार को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष रोष प्रदर्शन किया गया। वेरका मिल्क प्लांट समीप इकट्ठे हुए ठेका मुलाजिमों ने मुख्यमंत्री आवास तक रोष मार्च निकाला, जहां पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेन रोड पर ही ठेका कर्मचारियों ने रोष जाहिर किया व पंजाब सरकार का पुतला जलाया गया। समूह कर्मचारियों ने मिलकर पंजाब सरकार के बार-बार बैठक करने से भाग जाने के खिलाफ नारेबाजी करके निंदा की। प्रदर्शन में शामिल हुए मोर्चा के राज्य नेता शेर सिंह खन्ना, संदीप संधू, मदन सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ठेका मुलाजिमों को रेगुलर करने का वादा करके सत्ता में आई थी, परन्तु पिछले तीन वर्ष से उन्हें झूठे वादे किए जा रहे हैं।

    सरकारी विभाग जैसे जल सप्लाई एंड सेनिटेशन, पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड, पीएसपीसीएल के समूह सरकारी थर्मल प्लांट, हाईडल प्राजेक्ट, वेरका मिल्क प्लांट, कैटल फीड प्लांट, बिजली विंग इत्यादि के आउटसोर्स, इनलिस्टमेंट, ठेकेदार कंपनियों व सोसायटी के जरिए रखे ठेका मुलाजिम लंबे समय से कम वेतन पर काम कर रहे हैं।

    सरकार भी पिछली सरकार की तरह आउटसोर्स ठेका कर्मियों से धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पिछले समय किए अपने हर एक वादे से मुकर रही है। विभिन्न विधायकों व नेताओं को ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन उनका हल नहीं किया गया। आखिरकार वह सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हुए हैं। इस मौके धन सिंह, गुरतेज सिंह, सतनाम सिंह, दलेल सिंह, गुरदीप सिंह, अर्शदीप सिंह आदि मौजूद थे।