Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरम्मत के चलते जंगेडा फाटक बंद, लोग परेशान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 06 Oct 2018 06:48 PM (IST)

    अहमदगढ़ (संगरूर) पिछले दो दिन से रेलवे विभाग द्वारा अहमदगढ़ नजदीक जंगेड़ा के फाटक की मरम्मत व नई लाइन डालने के लिए बंद किए गए फाटक के कारण अहमदगढ़ निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग खन्ना, लुधियाना व मालेरकोटला जाने के लिए भारी मुश्किलों के दौर से गुजर रहे हैं।

    मरम्मत के चलते जंगेडा फाटक बंद, लोग परेशान

    संवाद सहयोगी, अहमदगढ़ (संगरूर) : पिछले दो दिन से रेलवे विभाग द्वारा अहमदगढ़ नजदीक जंगेड़ा के फाटक की मरम्मत व नई लाइन डालने के लिए बंद किए गए फाटक के कारण अहमदगढ़ निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग खन्ना, लुधियाना व मालेरकोटला जाने के लिए भारी मुश्किलों के दौर से गुजर रहे हैं। जंगेड़ा रोड पर फाटकों को मरम्मत के चलते चार दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। सारा ट्रैफिक बस स्टैंड रोड व जंडाली रोड पर से होकर गुजर रहा है। पिछले दो दिन से वाहन की लंबी लाइन रोड पर लगी रहती है। रेलवे विभाग द्वारा फाटकों के समीप बोर्ड लगा दिया गया है कि फाटक चार दिन के लिए बंद है, जबकि सारा ट्रैफिक इसी रोड पर पहुंच रहा है। यहां बोर्ड देखने के बाद ट्रैफिक चालक दूसरी तरफ जाने को मजबूर हैं, जिस कारण रोड पर हर वक्त वाहनों की भीड़ लगी रहती है। एसएचओ ते¨जदर ¨सह से बात करने पर उन्होंने कहा कि उनके पास ट्रैफिक के बेहद कम मुलाजिम हैं, जो संगरूर में ड्यूटी पर तैनात हैं। कुछ मुलाजिमों की मदद से ही ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें