ईरान में पंजाब के तीन युवकों को बनाया बंधक, मारपीट का वीडियो भेज पाकिस्तानी खातों में मांग रहे पैसे
पंजाब के तीन युवक ऑस्ट्रेलिया जाने की कोशिश में ईरान में फंस गए हैं। उन्हें किडनैप कर लिया गया है और अपहरणकर्ता फिरौती की मांग कर रहे हैं। संगरूर के हुसनप्रीत होशियारपुर के अमृतपाल और नवांशहर के जसपाल के परिवारों पर पैसे देने का दबाव बनाया जा रहा है। अपहरणकर्ता मारपीट के वीडियो भेजकर उन्हें डरा रहे हैं। पुलिस ने ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, संगरूर। ऑस्ट्रेलिया में सेटल होने की लालसा में पंजाब के तीन युवक ईरान में बुरे फंस गए हैं। तीनों युवकों को ईरान में बंधक बना पैसे की मांग की जा रही है। अपहरणकर्ता मारपीट का वीडियो भेज स्वजनों पर पैसे भेजने का दबाव बना रहे हैं। जिला संगरूर के धूरी के वार्ड-21 का हुसनप्रीत लाखों रुपये खर्च करके आस्ट्रेलिया के लिए गया था। पिछले एक माह से ईरान में कुछ लोगों ने उसे किडनैप करके रखा है। इनकी रिहाई के बदले परिवार से राशि की मांग कर रहे हैं। जिस खाते में वे रुपये डालने के लिए कह रहे हैं, वह खाते पाकिस्तान के हैं।
पार्षद भूपिंदर सिंह ने बताया कि हुसनप्रीत सिंह के मकान पर ताला लगा है। घर में उसकी विधवा दादी और विधवा मां रहती हैं, जो अभी कहीं रिश्तेदारी में गई हैं। परिवार ने उन्हें बताया था कि हुसनदीप ने दिल्ली से सिडनी के लिए फ्लाइट ली थी। रास्ते में ईरान के एयरपोर्ट में उताया गया था, जहां से उनका किसी ने अपहरण कर लिया है। पहले परिवार से दो करोड़, फिर एक करोड़ और अब 55 लाख रुपये की मांग की जा रही है।
.jpg)
(ईरान में बंधक हुसनप्रीत)
उधर, होशियारपुर जिले के गांव भागोवाल लुद्दां के जोगिंदर सिंह का बेटा अमृतपाल सिंह आस्ट्रेलिया गया था, मगर उसे इराक में बंदी बना लिया गया। सरपंच गुरदीप सिंह, माता गुरदीप कौर ने बताया कि अमृतपाल को 23 अप्रैल को दिल्ली से आस्ट्रेलिया भेजा था। रास्ते में ईरान में स्टे था। वहां उसे बंधक बना लिया गया। दो मई सुबह करीब 2:30 बजे अमृतपाल को फोन आया कि उसे और दो लोगों को बंदी बना लिया और पैसे की मांग कर रहे हैं।
दबाव बनाने के लिए मारपीट का वीडियो भेजा गया। शिकायत के आधार पर थाना मॉडल टाउन की पुलिस ने तीन ट्रैवल एजेंटों धीरज अटवाल, उसका भाई कमल अटवाल और पुलिस लाइन में रहने वाली सविता सोया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मंगलवार को एक वीडियो काल आई, जिसमें अमृतपाल सिंह खून से लथपथ था और रो-रोकर आपबीती सुना रहा था। ट्रेवल एजेंट परिवार से पहले 54 लाख, फिर डेढ़ करोड़ और बाद में एक करोड़ की डिमांड की। इसी तरह नवांशहर के लंगडोया के युवक जसपाल सिंह के स्वजन को भी पैसे के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।