पंजाब में 19 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कें बनेंगी, ठेकेदार पर होगी रखरखाव की जिम्मेदारी; टूटने पर फिर बनानी पड़ेगी
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि राज्य में 19 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा। सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी जिससे सड़कों की गुणवत्ता में सुधार होगा। पंचायतों की सहमति के बाद ही ठेकेदार को भुगतान किया जाएगा जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी।

जागरण टीम, संगरूर। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घोषणा की कि पंजाब की 19 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इसमें विशेष बात यह होगी कि इन सड़कों का पांच वर्ष तक रखरखाव करने की जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार की ही होगी।
पहले ऐसे होता था कि सड़क का निर्माण होने के कुछ समय बाद ही सड़कें बिखर जाती थीं परंतु अब ऐसे नहीं होगा। अब यदि पांच वर्ष से पहले सड़क टूटी तो उसका पुनर्निर्माण खुद ठेकेदार करवाएगा।
इतना ही नहीं, ठेकेदार को अधिकारियों की मर्जी से अदायगी नहीं होगी बल्कि पंचायतों की सहमति मिलने के बाद ही अदायगी की जाएगी। एक-एक पैसा पूरी ईमानदारी से खर्च होगा।
उन्होंने कहा कि लोग भी इसमें सहयोग दें व सड़क निर्माण के काम पर पूरी निगरानी रखें। यहां शहीद भगत सिंह ढढोगल की पुण्यतिथि पर रविवार को आयोजित समारोह में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब सरकार महान शहीदों के नक्शेकदम पर चलते हुए राज्य के विकास व लोगों की भलाई, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर व दबे-कुचले वर्गों के लिए कल्याणकारी कार्य सुनिश्चित कर रही है।
उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह ढढोगल को अकाली आंदोलन में सक्रिय भागीदारी के कारण 10 वर्ष की सजा सुनाई गई थी। रिहाई के बाद उन्होंने गुरुद्वारा सुधार आंदोलन में हिस्सा लिया। रियासती प्रजामंडल (प्रिंसली स्टेट्स की पीपल्स एसोसिएशन) की स्थापना के बाद वह इस आंदोलन के संस्थापक व प्रमुख प्रवक्ता के रूप में उभरे।
मुख्यमंत्री ने उनकी स्मृति में यहां दो सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री मान सुनाम ऊधम सिंह वाला में अपने पैतृक गांव सतोज भी गए।
ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने गांव कभी मुख्यमंत्री बनकर नहीं आते बल्कि अपने चाचा-चाची, भाई-बहनों का आशीर्वाद लेने आते हैं। उन्होंने दिड़बा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया।
उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं पर काम पूरे जोर-शोर से चल रहा है जो शीघ्र ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास का साक्षी बन रहा है। उन्होंने कहा कि जनता के व्यापक हितों को ध्यान में रखते हुए और राज्य के विकास की गति को बढ़ावा देने के लिए इन परियोजनाओं को अमल में लाया जा रहा है।
पंजाब में 15,947 जलमार्गों को पुनर्जीवित किया गया
ऐसे विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है और आने वाले दिनों में ऐसी और परियोजनाएं जनता को समर्पित की जाएंगी।
मान ने कहा कि बिना ट्यूबवेल के धान की खेती सुनिश्चित करने का वादा किया था। अब नहर का पानी राज्य के अंतिम छोर पर बसे दूरदराज गांवों तक भी पहुंच गया है। सरकार ने पूरे पंजाब में 15,947 जलमार्गों को पुनर्जीवित किया है।
उन्होंने कहा कि किसानों के चेहरों पर मुस्कान देखकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। उनके गांव के लोग उनके दिल के बहुत करीब हैं इसलिए वह उनके साथ हर पल का आनंद लेना पसंद करते हैं। ऐसे अवसरों पर ग्रामीणों से जुड़कर उन्हें बहुत गर्व व संतुष्टि मिलती है और वह ग्रामीणों के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।