बाढ़ के कहर के बीच पंजाब सरकार का एक्शन, दिड़बा-संगरूर से राशन और चारे से लदे पांच ट्रक रवाना
पंजाब सरकार के निर्देश पर दिड़बा और संगरूर से बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन और चारे से भरे पांच ट्रक रवाना किए गए। वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने योगदानकर्ताओं को धन्यवाद दिया और एकजुटता का आह्वान किया। तपिंदर सोही ने कहा कि सरकार राहत कार्यों में लगी है और नागरिकों से मदद की अपील की।

संवाद सूत्र, दिड़बा\संगरूर। पंजाब सरकार के आदेश पर बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के लिए शुक्रवार को दिड़बा और संगरूर से वित्तमंत्री हरपाल चीमां के ओएसडी तपिंदर सिंह सोही राशन व चारे के पांच ट्रक लेकर रवाना हुए।
इस अवसर पर राहत सामग्री में योगदान देने वालों का धन्यवाद करते हुए वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमां ने कहा कि आपस में मिलकर मुश्किलों का सामना किया जा सकता है।
फिरोजपुर रवाना होते हुए तपिंदर सोही ने कहा कि पंजाब सरकार व प्रशासन दिन रात राहत कार्य में लगा हुआ है।
मुश्किल की घड़ी में आगे होकर लोगों की मदद की जा रही है। उन्होंने अपील की कि अब हर एक नागरिक आपसी मतभेद, पक्षपात, पार्टीबाजी से ऊपर उठकर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए।
इस मौके आप के जिला प्रधान शाम सिंगला, जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन गुरमेल सिंह घराचों, संगरूर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन प्रीतम सिंह पीतू, नगर कौंसिल संगरूर के प्रधान भुपिंदर सिंह नहल आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।