Punjab: पिटबुल नस्ल के कुत्ते को मिली बच्चे को काटने की दर्दनाक सजा, लोगों ने गुस्से में कर दी Dog की हत्या
पंजाब के संगरूर जिले के मूनक में एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने एक किशोर को काट लिया जिसके बाद पीड़ित किशोर के स्वजन खेत में पहुंचे और कुत्ते को जमकर पीटा। इससे कुत्ते की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया।

संवाद सहयोगी, बल्ला। संगरूर जिले के गांव मूनक में गली में खेल रहे 12 वर्षीय किशोर अशांत पर पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने हमला कर जख्मी कर दिया। अशांत का गांव के ही एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर करनाल सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही किशोर के स्वजनों में रोष पनप गया। कुत्ते के मालिक ने उसे खेत में ले जाकर बांध दिया।
उसे ढूंढते हुए पीड़ित किशोर के स्वजन खेत में पहुंचे और उसे जमकर पीटा। इससे कुत्ते की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित अशांत के दादा मेहर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 जनवरी को जब अशांत घर के गेट पर खड़ा था तो पड़ोस में रहने वाले फूल सिंह के पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया।
घटना की सूचना पाकर डायल 112 की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई
आसपास के लोगों की सहायता से कुत्ते को डंडा मारकर उसे छुड़वाया गया। इसके बाद किशोर को प्राथमिक उपचार दिलवाया गया और फिर उसे करनाल के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले भी इस कुत्ते ने उनके परिवार के सदस्यों को काटा है। इस घटना के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई। घटना की सूचना पाकर डायल 112 की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। कुत्ते के मालिक फूल सिंह ने बताया कि उसने 1 वर्ष पूर्व पिटबुल कुत्ते को खरीदा था। रविवार को दोपहर 12 बजे अशांत ने कुत्ते की तरह कुछ फेंका तो कुत्ते ने बच्चे की बाजू पकड़ ली।
कुत्ते का मूनक पश अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर संस्कार कर दिया गया
घटना के बाद कुत्ते को खेत में ले जाकर बांध दिया और बाहर का दरवाजा बंद कर दिया। जिसके बाद दूसरे पक्ष के नितिन, अरुण, शीशपाल व दीपू ने कुत्ते को लाठी व डंडों से पीट कर मार डाला। जिसकी शिकायत उसने मुनक पुलिस थाने में दी है।
कुत्ते का मूनक पश अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर संस्कार कर दिया गया है। पशु चिकित्सक डाक्टर विशाल व अमित ने बताया कि कुत्ते की पीठ व मुंह पर डंडों के काफी चोट के निशान थे। खून बहने से कुत्ते की मौत हुई है । मूनक पुलिस चौकी के जांच अधिकारी दिनेश का कहना है कि दोनों पक्षों ने अपनी अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।