Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: धुंध में टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकराई स्कार्पियो, कांग्रेसी पार्षद की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 03:21 PM (IST)

    मंगलवार सुबह संगरूर-पटियाला मुख्य मार्ग पर कालाझाड़ टोल प्लाजा पर हुई सड़क दुर्घटना में तलवंडी साबो के कांग्रेसी पार्षद अजीज खान की मौत हो गई। सुबह करीब तीन बजे हुई इस दुर्घटना में अजीज खान का एक साथी और गनमैन भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।

    Hero Image
    सड़क दुर्घटना में तलवंडी साबो के कांग्रेसी पार्षद अजीज खान की मौत

    संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर): मंगलवार सुबह संगरूर-पटियाला मुख्य मार्ग पर कालाझाड़ टोल प्लाजा पर हुई सड़क दुर्घटना में तलवंडी साबो के कांग्रेसी पार्षद अजीज खान की मौत हो गई। सुबह करीब तीन बजे हुई इस दुर्घटना में अजीज खान का एक साथी और गनमैन भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। दोनों को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोशनी का प्रबंध न होने पर हुआ हादसा

    जानकारी के अनुसार नगर पंचायत तलवंडी साबो के पूर्व उपप्रधान और मौजूदा पार्षद अजीज खान अपनी स्कार्पियो गाड़ी में तलवंडी साबो से पटियाला की तरफ जा रहे थे, जब उनकी गाड़ी कालाझाड़ टोल प्लाजा के पास पहुंची तो घनी धुंध और टोल प्लाजा में रोशनी का प्रबंध नहीं होने के कारण उनकी स्कार्पियो गाड़ी वीआइपी लेन से गुजरते समय वहां बने डिवाइडर से टकरा गई।

    हादसे में अजीज खान सहित तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। तीनों को तुरंत पटियाला के राजिंदरा अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने अजीज खान को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसका गनमैन व एक साथी की हालत गंभीर बनी हुई है। चौकी कालाझाड़ के एएसआइ निर्भय सिंह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। उधर, इलाके के लोगों का कहना है कि टोल प्लाजा के पास रोशनी का उचित प्रबंध नहीं होने के कारण यहां पहले भी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

    अजीज खान के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले 

    तलवंडी साबो के एसएचओ गुरदीप सिंह ने बताया कि अजीज खान के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और वह गैंगस्टर कुलवीर नरुआणा का करीबी रहा है। अजीज खान हाल ही में तब सुर्खियों में आया, जब उसने एक प्रेसवार्ता कर लारेंस बिश्नोई गैंग पर आरोप लगाया था कि सिद्धू मूसेवाला को मारने से पहले गैंगस्टर उसकी हत्या करने के लिए तलवंडी साबो भेजे गए थे।

    उसे पंजाब सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराई थी, जबकि उसने आधा दर्जन प्राइवेट गनमैन भी रखे हुए थे।अजीज खान के पिता नसीब खान पुलिस विभाग में कार्यरत हैं।