Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: किसानों ने 21 दिन बाद सीएम आवास के समक्ष से हटाया धरना, निकाली विजय रैली

    पंजाब में किसानाें का सीएम भगवंत मान के आवास के बाहर 20 दिन से चल रहा धरना शनिवार काे खत्म हाे गया। एसडीएम ने धरने पर जान गंवाने वाले दो किसानों के स्वजनों के लिए दिए दस-दस लाख का चेक दिए हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Vipin KumarUpdated: Sat, 29 Oct 2022 08:03 PM (IST)
    Hero Image
    संगरूर में किसान मोर्चा समाप्त होने पर ट्रैक्टर ट्रालियों में सामान भरकर ले जाते किसान। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, संगरूर। Punjab News: मांगें मानने संबंधी सहमति पत्र मिलने के बाद भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की तरफ से संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान की कोठी के समक्ष लगाया गया धरना शनिवार को 21 दिन बाद हटा लिया गया। इस दाैरान किसानों ने जीत की खुशी में विजय रैली निकाली और सरकार का धन्यवाद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात अक्टूबर से शुरू किया था धरना

    प्रांतीय प्रधान जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से सात अक्टूबर को धान एमएसपी पर खरीदने, मूंग फसल की बकाया राशि 15 दिन में मुकम्मल करने, कुदरती आपदा व बीमारी से तबाह फसलों का मुआवजा तीस नवंबर तक बांटने, पराली जलाने वाले किसान पर सख्ती न करने, पराली जलाने पर हुए केस रद करने की मांगों पर सहमति प्रदान की थी। मांगों पर सहमित पत्र लिखित रूप में हासिल करने के लिए किसान 20 दिनों से सीएम आवास के समक्ष मोर्चा लगाए हुए बैठे थे।

    धरने पर जान गंवाने वाले दो किसानों के स्वजनों काे दस-दस लाख

    शनिवार को एसडीएम नवरीत कौर सेखों ने किसानों को धरने पर आकर मांगों को लेकर सहमित पत्र दिया। साथ ही धरने पर जान गंवाने वाले दो किसानों के स्वजनों के लिए दस-दस लाख रुपये के चेक भी दिए। मृतक किसान के परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी पर देने का भरोसा भी दिया। इस मौके पर किसान नेता शिंगारा सिंह, सुखदेव सिंह कोकरी कलां, झंडा सिंह पंजाब सरकार का धन्यवाद किया। इसके बाद धरना खत्म कर किसान अपने सामानों के साथ घरों को लौट गए। गाैरतलब है कि किसानाें के धरने से लाेगाें काे परेशानी का सामना करना पड़ा था।

    यह भी पढ़ें-लुधियाना के उद्याेगपति नीरज सलूजा को पांच दिन का रिमांड, 1530 करोड़ की धोखाधड़ी में CBI ने किया था गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें-Air Pollution: स्माग में सुबह की सैर आपको कर सकती है बीमार, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दी यह चेतावनी