पेंशन के पैसे गरीब महिला को लौटाकर दिखाई ईमानदारी
ईमानदारी अब भी जिंदा है। जिसकी ताजा उदाहरण सुनाम में देखने को मिली।

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : ईमानदारी अब भी जिंदा है। जिसकी ताजा उदाहरण सुनाम में देखने को मिली। शहर के दवा व्यापारी व एमके मैडिकोज के मालिक मनीष कुमार ने सामाजिक व सूचना अधिकार कानून कार्यकर्ता जतिदर जैन की मदद से जखेपल की बेअंत कौर को उसकी पेंशन के ब्याज समेत 23715 वापस लौटाकर ईमानदारी का सबूत दिया। उल्लेखनीय है कि सुनाम पैंशन विभाग की गलती के कारण पेंशनधारक बेअंत कौर के बैंक अकाउंट के एक अक्षर की गलती कर देने से पेंशन मई 2020 से लाभार्थी की जगह मैडीकोज के मालिक मनीष कुमार के अकाउंट में जानी शुरू हो गई। बैंक खाता न चलाने के कारण पेंशन का पता नहीं लगा। इसके बाद पैसे के सही हक़दार को ढूंढने व पैसा लौटाने की जिम्मेदारी सामाजिक व सूचना अधिकार कानून कार्यकर्ता जतिदर जैन को सौंपी गई। पता चला कि सीडीपीओ विभाग की ओर से जारी जखेपल की बेअंत कौर की पेंशन मनीष कुमार के खाते में जा रही थी। बेअंत कौर का पता ढूंढने पर पता चला कि वह जखेपल गांव की रहने वाली है। ऐसे में सुनाम के विधायक अमन अरोड़ा व जतिदर जैन की ओर से सीडीपीओ शुभम भारद्वाज व बलविदर कुमार विक्की की देखरेख में मनीष कुमार के अकाउंट अफ़सर संदीप जिदल की तरफ से बेअंत कौर को उसकी पेंशन व्याज समेत लौटाई गई। इस अवसर पर विधायक अमन अरोड़ा ने मनीष कुमार, संदीप जिदल व जतिदर जैन की तारीफ़ करते हुए कहा कि यह ईमानदारी की बेमिसाल उदाहरण है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।