महाकुंभ में छोटे बच्चे, बुजुर्ग व गर्भवती जाने से करें परहेज : डीसी
प्रत्येक वर्ष हरिद्वार में महाकुंभ मेला करवाया जा रहा है। इस बार में जानकारी दी।

जागरण संवाददाता, संगरूर : प्रत्येक वर्ष हरिद्वार में महाकुंभ मेला करवाया जा रहा है। इस बार महामारी के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने 27 फरवरी से महाकुंभ शुरू करने का फैसला किया है। ऐसे में वहां की सरकार ने कुछ विशेष हिदायतें जारी की है। जिन्हें सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर पालन करने की अपील की गई है।
इस बारे में डीसी रामवीर ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव द्वारा पंजाब के मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र का हवाला देते हुए कहा कि महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को उत्तराखंड सरकार चिकित्सा, सफाई की सुविधा के लिए प्रयासरत है। किंतु गर्भवती महिलाओं, दस वर्ष से कम आयु के बच्चों, पैंसठ वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों व अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को घर पर रहने की अपील की गई है। इसके अलावा श्रद्धालुओं व यात्रियों की बस तथा रेलवे स्टेशनों पर कोरोना जांच सहित अन्य जांच यकीनी बनाया जाएगा। आदेश में कहा गया कि दूसरे राज्यों से हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड की सभी हिदायतें पालन करनी होंगी। ऐसे में राज्य सरकारों को कहा गया है कि मेले के लिए अतिरिक्त या विशेष बस सेवाएं केवल मेला प्रबंधकों की सहमति से चलाई जाए। डीसी संगरूर रामवीर ने जिला निवासियों व श्रद्धालुओं से अपील की कि वह उक्त आदेश के मुताबिक कोविड से बचाव के लिए जरूरी हिदायतें दी। इस मौके पर उन्होंने धार्मिक संगठनों से अपील की कि कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को कोविड के बारे में पूरी जानकारी दें, जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।