Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी के ट्रैक्टर समेत एक गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2022 09:36 PM (IST)

    स्थानीय पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को चोरी किए ट्रैक्टर समेत काबू कर लिया।

    Hero Image
    चोरी के ट्रैक्टर समेत एक गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, मूनक (संगरूर) : स्थानीय पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को चोरी किए ट्रैक्टर समेत गिरफ्तार किया है। थाना मुखी कमलदीप सिंह ने बताया कि विगत दिनों आदेश्वर राइस मिल मांडवी रोड गांव हमीरगढ़ से सोनालीका माडल ट्रैक्टर चोरी हुआ था। शैलर के कृष्ण मुरारी निवासी मूनक ने इस संबंधी पुलिस को दर्खास्त दी थी। उसने बताया कि वह राइस मिल की चारदीवारी बना रहा था। रात को किसी ने वहां से ट्रैक्टर चोरी कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एएसआई गुरमीत सिंह द्वारा विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। इसी दौरान जगसीर सिंह उर्फ भोला निवासी भागू पत्ती दौला सिंह वाला थाना धर्मगढ़ गिरफ्तार किया गया। इस मौके पर सिपाही हरप्रीत सिंह, गुरतेज सिंह व पुलिस पार्टी मौजूद थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी की बाइक सहित एक काबू

    थाना भदौड़ की पुलिस ने चोरी के बाइक सहित एक युवक को काबू करके केस दर्ज किया हैं। पुलिस थाना भदौड़ के प्रभारी ने बताया कि दर्शन सिंह उर्फ शंभू निवासी गांव दोलेवाल चोरी का बाइक एचएफ डीलक्स भदौड़ के बाजार में बेचने के लिए घूम रहा था पुलिस ने उसे काबू करके बाइक बरामद करके केस दर्ज कर लिया हैं।

    चोरी की बाइक सहित एक काबू

    बरनाला के थाना भदौड़ की पुलिस ने चोरी के बाइक सहित एक युवक को काबू करके केस दर्ज किया हैं। पुलिस थाना भदौड़ के प्रभारी ने बताया कि दर्शन सिंह उर्फ शंभू निवासी गांव दोलेवाल चोरी का बाइक एचएफ डीलक्स भदौड़ के बाजार में बेचने के लिए घूम रहा था पुलिस ने उसे काबू करके बाइक बरामद करके केस दर्ज कर लिया हैं।