संगरूर में नर्सिंग छात्रा, बैंक मुलाजिम समेत 46 नए केस, दो की मौत
कोरोना का प्रकोप दिनों दिन बढ़ रहा है। संगरूर में शुक्रवार को एक अध्यापक नर्सिंग छात्रा जेल के कैदी बैंक मुलाजिम समेत 46 नए कोरोना केस सामने आए।

संवाद सूत्र, संगरूर : कोरोना का प्रकोप दिनों दिन बढ़ रहा है। संगरूर में शुक्रवार को एक अध्यापक, नर्सिंग छात्रा, जेल के कैदी, बैंक मुलाजिम समेत 46 नए कोरोना केस सामने आए। वहीं दो मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो गई। पिछले आठ दिन से कोरोना से एक-एक मरीज की मौत हो रही थी, वहीं आज एक साथ दो मरीजों की मौत होने के बाद जिले में मृतकों की संख्या 223 पर पहुंच गई है। कुल मरीजों का आंकड़ा 5277 तक पहुंच गया है। मार्च माह के 26 दिनों में 692 नए मरीज सामने आए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में कितनी तेजी से कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद लगातार लोग लापरवाही बरत रहे हैं। धरने व रैलियों में मास्क व शारीरिक दूरी के नियम की भी जमकर धज्जियां उड़ रही हैं, लेकिन इसके प्रति न तो प्रशासन गंभीर है तथा न ही लोग। जिले में एक्टिव केसों की गिनती 331 हो गई है। वहीं शुक्रवार को 58 व्यक्ति कोरोना मुक्त हुए हैं।
जिले में शुक्रवार को नए कोरोना मरीजों में आइसीआइसीआइ बैंक मूनक से एक मुलाजिम, सरकारी स्कूल कोहरियां की एक अध्यापक, जिला जेल संगरूर से एक कैदी कोरोना संक्रमित आए है। कैदी को जेल लुधियाना में शिफ्ट किया जा रहा है।
संगरूर में छह, धूरी में तीन, लोंगोवाल में एक, शेरपुर में दो, सुनाम में एक आढ़ती समेत आठ, अहमदगढ़ में एक, मूनक में नौ, अमरगढ़ में छह, मालेरकोटल में चार, फतेहगढ़ पंजगराईयां में चार, भवानीगढ़ में दो नए केस पाए गए हैं। जिला संगरूर के गांव चांगली की 70 वर्षीय महिला की राजिदरा अस्पताल पटियाला में कोरोना से मौत हुई। महिला को पांच दिन से बुखार, खांसी व सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। 23 मार्च को महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। गांव कालाबुला ब्लाक शेरपुर की 70 वर्षीय महिला की घर पर ही कोरोना से मौत हो गई। महिला का पहले अमर अस्पताल पटियाला में 17 मार्च को कोरोना टेस्ट पाजिटिव आया था। महिला के परिजन 19 मार्च के बाद महिला को घर ले गए। इसके बाद महिला का 21 मार्च को शेरपुर में भी कोरोना टेस्ट करवाया गया था और यह रिपोर्ट भी पाजिटिव रही। महिला का घर पर ही इलाज चल रहा था।
जिले से शुक्रवार को 58 कोविड मरीज ठीक हुए। इस संबंधी डीसी संगरूर रामवीर ने बताया कि सफल इलाज के बाद 55 मरीज होमआइसोलेशन, 2 मरीज प्रोलाइफ अस्पताल लुधियाना व 1 मरीज फोर्टिस लुधियाना से ठीक हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।