Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET Result: मलेरकोटला की प्रांजल अग्रवाल ने NEET में हासिल किया चौथा रैंक, बनना चाहती है कार्डियोलॉजिस्ट

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Wed, 14 Jun 2023 04:11 PM (IST)

    मलेरकोटला के एक साधारण कपड़ा कारोबारी की बेटी 18 वर्षीय प्रांजल अग्रवाल ने नीट (एनईईटी) परीक्षा में महिला वर्ग में पहला व भारत भर में चौथा हासिल किया। प्रांजल अग्रवाल ने कहा कि हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए ।

    Hero Image
    NEET Result: मलेरकोटला की प्रांजल अग्रवाल ने नीट में हासिल किया चौथा रैंक, बनना चाहती है कार्डियोलॉजिस्ट

    संगरूर, जागरण संवाददाता : मलेरकोटला के एक साधारण कपड़ा कारोबारी की बेटी 18 वर्षीय प्रांजल अग्रवाल ने नीट (एनईईटी) परीक्षा में महिला वर्ग में पहला व भारत भर में चौथा हासिल किया।

    नेशनल एलिजिबिलिटी कम दाखिला परीक्षा में अहम मुकाम हासिल करने वाली प्रांजल अग्रवाल ने अपने सक्सेस मंत्र को साझा करते हुए कहा कि हमें कभी भी हार नहीं माननी चाहिए व कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बस चलते रहना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने सपनों को साकार करने व लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत करने वालों को सफलता अवश्य मिलती है। वह शुरू से ही डॉक्टर बनना चाहती थी, इसलिए वह पिछले दो वर्ष से परीक्षा की तैयारी करने में जुटी हुई थी। परिवार के सहयोग, शिक्षकों के मार्गदर्शन व अपनी मेहनत की बदौलत उसने आज यह रैंक हासिल किया है। चंडीगढ़ के हैलेक्स इंस्टीट्यूट से कोचिंग प्राप्त की।

    बनना है कार्डियोलॉजिस्ट या न्यूरोलॉजिस्ट- प्रांजल

    प्रांजल ने कहा कि उनके माता-पिता व शिक्षक उनकी प्रेरणादायक रहे हैं। वह हर दिन कम से कम 16 घंटे पढ़ाई करती रही है। माता-पिता व शिक्षकों ने नीट की तैयारी दौरान हर कदम पर उसका मार्गदर्शन किया। इसकी बदौलत महिला वर्ग में टॉप किया है व भारतभर में चौथा रैंक हासिल किया।

    उसने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 715 अंक हासिल किए हैं। इसका परिणाम मंगलवार को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा घोषित किया गया है। वह कार्डियोलॉजिस्ट या न्यूरोलॉजिस्ट बनना चाहता हैं, जिसके लिए पहला कदम ही अभी आगे बढ़ा है और अभी काफी मेहनत व पढ़ाई का दौर बाकी है, जिसके लिए वह पूरी तरह से तैयार है।

    पिता है कपड़ा कारोबारी, माता हाउस वाइफ

    प्रांजल के पिता विकास अग्रवाल मलेरकोटला में ही रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाते हैं, जबकि माता मोनिका घर की जिम्मेदारी संभालती हैं। प्रांजल ने धुरी के एक निजी स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी व अब वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में प्रवेश लेकर हृदय रोग विशेषज्ञ या न्यूरोलॉजिस्ट बनने के अपने सपने को पूरा करना चाहती है। नीट परीक्षा 7 मई को आयोजित की गई थी।