Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीद वरिदर सिंह का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 02 Jan 2022 05:15 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ के जिला सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान शहादत का जाम पीने वाले कोबरा कमांडो 208 बटालियन के जांबाज कांस्टेबल वरिदर सिंह का सैन्य व सरकारी सम्मान के साथ लहरागागा में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

    Hero Image
    शहीद वरिदर सिंह का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

    संवाद सूत्र, लहरागागा (संगरूर)

    छत्तीसगढ़ के जिला सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान शहादत का जाम पीने वाले कोबरा कमांडो 208 बटालियन के जांबाज कांस्टेबल वरिदर सिंह का सैन्य व सरकारी सम्मान के साथ लहरागागा में अंतिम संस्कार कर दिया गया। समूह दुकानदारों ने शहीद की शहादत के प्रति नतमस्तक होते हुए दुकानों व अन्य अदारे बंद रखे। देशभक्ति के रंग में रंगे लहरागागा के शमशानघाट में माहौल उस समय भावुकता से भर गया, जब भारतीय सेना के इस शहीद की चिता को उनके भाई ने अग्निभेंट की। हर आंख नम थी। देश के इस योद्धा को अंतिम विदायगी देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे। अंतिम संस्कार के मौके पर भारतीय सेना के बिगलर ने मातमी धुन बजाई और जवानों ने हथियार उलटे करके गार्ड आफ आनर देते हुए फायर करके शहीद को सलामी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले शहीद की मृतक देह पर सीआरपीएफ के आइजी मूलक चंद पवार, पंजाब राज्य योजना बोर्ड की वाइस चेयरपर्सन व पूर्व मुख्यमंत्री बीबी राजिदर कौर भट्टल, राहुलइंद्र सिद्धू, एसजीपीसी के पूर्व अध्यक्ष भाई गोबिद सिंह लौंगोवाल, आप नेता जसवीर सिंह कुदनी, लहरा विकास मंच से वरिदर गोयल एडवोकेट, शिअद (संयुक्त) से सुखदेव सिंह ढींढसा की पत्नी बीबी हरजीत कौर ढींडसा, कांग्रेस से यूथ नेता दुरलभ सिंह सिद्धू, भाजपा से प्रदेश कमेटी सदस्य विनोद सिगला के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर रामवीर, सीआरपीएफ व प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों ने श्रद्धा के फूल भेंट किए। -----------------------

    लहरागागा में शहीद का बुत्त बनेगा : भट्ठल बीबी भट्टल ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से परिवार के साथ दुख सांझा करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पंजाब सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है। श्रद्धासुमन भेंट करने उपरांत बीबी भट्टल ने बताया कि बीती शाम उन्होंने मुख्यमंत्री पंजाब के साथ बात की थी। इस पर मुख्यमंत्री चन्नी ने शहीद की शहादत पर गर्व महसूस करते हुए घोषणा की कि लहरागागा के मुख्य प्रवेश द्वार का नाम शहीद के नाम पर चौक बनवाकर शहीद का बुत्त लगाया जाएगा और लहरा से नदामपुर तक बनने वाली सड़क का नाम शहीद वरिदर सिंह के नाम पर रखा जाएगा। पंजाब सरकार की ओर से नियमानुसार एक्सग्रेशिया ग्रांट व अन्य सहूलियतें दी जाएंगी।