मालेरकोटला में खुली साझी रसोई, 10 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना
संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : गरीब व जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए हर व्यक्ति को प्रयत्नशील ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : गरीब व जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए हर व्यक्ति को प्रयत्नशील रहना चाहिए। आज के महंगाई के युग में जब अनेकों लोगों को पेट भर खाना मुश्किल से नसीब होता है, किसी गरीब को भर पेट खाना खिलाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। इसी उद्देश्य तहत मालेरकोटला में शुक्रवार को सांझी रसोई का उद्घाटन किया गया। जहां गरीबों को मात्र 10 रुपये में भर पेट खाना मिलेगा। जिला संगरूर में चार सांझी रसोई शुरू हो चुकी हैं। इन विचारों का प्रगटावा स्थानीय कॉलेज रोड़ पर स्थित ट्यूबवेल कारपोरेशन दफ्तर में सांझी रसोई का उद्घाटन करने मौके उच्च शिक्षा व वाटर सप्लाई कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने किया। रजिया सुल्ताना ने जहां यह पुण्य का कार्य शुरु करने के लिए डीसी थोरी व एसडीएम डॉ. प्रीति यादव को बधाई दी वहीं आम लोगों को अपील की कि वह महज 10 रुपये में भूखे लोगों को भर पेट खाना मुहैया करवाने वाले इस पुण्य के कार्य में हर तरह का सहयोग देने के लिए आगे आएं। उन्होंने प्रशासनकि अधिकारियों को अपील की कि वह मालेरकोटला शहर में अन्य जगहों पर भी सांझी रसोई शुरु करें। डीसी थोरी ने कहा कि संगरूर, भवानीगढ़ व सुनाम में सांझी रसोई को आम लोगों द्वारा भरपूर समर्थन दिए जाने के बाद अब मालेरकोटला में चौथी रसोई शुरू की गई है। सांझी रसोई में केवल 10 रुपये में भोजन की थाली उपलब्ध करवाने का उद्देश्य लोगों की सेवा करना है, जो लोग मेहनतकश हैं व पारिवारिक या सामाजिक मजबूरियों के चलते वित्तीय कमियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेवा के इस कार्य में हर व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार जरूर योगदान देना चाहिए। एसडीएम डॉ. प्रीति यादव ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए वह डिप्टी कमिश्नर के धन्यवादी हैं। समाज सेवी संगठनों व दानियों को भी सेवा के इस कार्य में वित्तीय या अन्य किसी भी तरह की मदद के लिए यत्नशील रहना चाहिए। इस मौके मोहम्मद तारीक, दरबारा ¨सह, नगर कौंसिल के प्रधान इकबाल मोहम्मद फौजी, डीएसपी योगी राज शर्मा, पार्षद चौधरी मोहम्मद बशीर, फारूक अंसारी, सचिन कुमार, साकिब अली, फारूक बख्शी, मंजूर अहमद, मोहम्मद जमील, वकील ब्रदर्स, इजाज आलम, केसर ¨सह आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।