शनिदेव मंदिर से मुकुट व नकदी चोरी
रोहतक, जागरण संवाददाता :
पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी शहर में चोरी की वारदातें थम नहीं रही है। चोर अब भगवान के घर को भी नहीं बख्श रहे हैं। यहां गऊकरण धाम के निकट बने शनि मंदिर के ताले तोड़कर चोरों ने बीती रात यहां से मुकुट व नकदी पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है।
प्राचीन शिव-शनि मंदिर कमेटी के प्रधान बिजेंद्र जैन ने बताया कि चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर यहां लगी मूर्तियों से चांदी के चार मुकुट व अलमारी और दान पात्र से हजारों रुपये की नकदी उड़ा दी है। उन्होंने बताया कि मंदिर में पुजारी है लेकिन वह मंदिर से कुछ दूरी पर रहते हैं। चोरों ने यहां बने छोटे दान पात्र को तोड़ डाला और उसमें से लगभग पांच हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली, लेकिन बड़ा दान पात्र तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए। इसके अलावा अलमारी के ताले तोड़कर भी करीब पांच हजार रुपये की नकदी उड़ा दी। मंदिर के कुछ दूरी पर ही पुलिस चौकी भी बनी हुई है। लेकिन गश्त के नाम पर यहां पुलिस कर्मी कभी कभार ही दिखाई देते हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था कितनी दुरुस्त है इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
पहले भी हो चुकी है चोरी
यहां पर चोरी की यह कोई पहली वारदात नहीं है, बल्कि अब से करीब 20 दिन पहले भी यहां से बैटरी व इंवर्टर चोरी हो चुके हैं। मंदिर कमेटी ने उसकी शिकायत भी पुलिस को दी है। लेकिन अभी तक उस मामले में भी चोरों का सुराग नहीं लगा है।
-निशाने पर चढ़ रहे हैं मंदिर
चोरों के निशाने पर मंदिर चढ़ते जा रहे हैं। आर्य नगर के पास बने जंडी वाले मंदिर में करीब एक महीना पहले ही चोरी की वारदात हुई थी। हालांकि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कुछ दिनों बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उस मामले के बाद अब यहां बने शनि मंदिर में भी चोरी होने से लोगों में वारदातों को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।