डल्लेवाल के समर्थन में 100 किसान करेंगे भूख हड़ताल, खनौरी बॉर्डर पर 96 दिन से जारी है आमरण अनशन
Kisan Andolan खनौरी बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर 96 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) के समर्थन में और किसान आए हैं। 5 मार्च को 100 किसान खनौरी बॉर्डर पर एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे। बता दें कि बीते दिनों किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत भी बिगड़ गई थी। उन्हें तेज बुखार था।

संवाद सूत्र, खनौरी (संगरूर)। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) का आमरण अनशन खनौरी किसान मोर्चे पर 96वें दिन भी जारी रहा। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि कल पंजाब, हरियाणा, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश में कई जिलों में बहुत ज्यादा ओलावृष्टि हुई है। जिससे सरसों एवं गेहूं की फसलों में बड़े स्तर पर नुकसान होने की संभावना है। सरकारों को बिना किसी देरी के गिरदावरी करवाकर किसानों के लिए उचित मुआवजे का ऐलान करना चाहिए।
100 किसान करेंगे भूख हड़ताल
उन्होंने कहा कि 5 मार्च को जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के 100 दिन पूरे होने पर खनौरी किसान मोर्चे पर 100 किसान 1 दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल करेंगे। इसके साथ-साथ देशभर में जिला व तहसील स्तर पर किसान 1 दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल करेंगे।
उन्होंने कहा कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एनएसपी गारंटी कानून के मुद्दे पर खनौरी, शंभू एवं रत्नपुरा किसान मोर्चों पर महिला पंचायत आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि मार्च महीने में देशभर में प्रदेश स्तर पर एमएसपी गारंटी कानून के मुद्दे पर महापंचायत की जाएंगी।
बिगड़ गई थी डल्लेवाल की तबीयत
आमरण अनशन के 93वें दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बुधवार देर रात लगभग 12 बजे अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी। तेज बुखार और ज्यादा ठंड लगने की वजह से कंपकंपी आने की समस्या आ रही थी।
मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम के प्रयासों की वजह से 2 घंटे में स्थिति सामान्य हो पाई। इससे पहले किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का बुधवार सुबह से ही स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा था। डल्लेवाल को तेज बुखार (103.6) हो गया था। डॉक्टरों की टीम मौके पर मौजूद रही और किसान नेता के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए थी।
ड्रिप लगाने को नहीं मिल रही थी नस
किसान नेता डल्लेवाल का बुखार उतारने के लिए माथे पर ठंडे पानी की पट्टी रखी गई। ड्रिप लगाने के लिए बाजू की नस भी नहीं मिल रही है। ऐसे में कुल मिलाकर जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjeet Singh Dallewal) की हालत को लेकर डॉक्टर और किसान संगठन चिंता में हैं।
किसान नेता काका सिंह कोटड़ा व अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि डल्लेवाल का बुखार उतारने के लिए ठंडे पानी की पट्टियां माथे पर रखी गई थी, जिससे उनको आराम मिला। इसके बाद नस में ड्रिप लगाने की कोशिश की, परन्तु नस नहीं मिली। नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि किसानों की मांगों को मानकर डललेवाल की जान बचाई जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।