Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    केजरीवाल की पत्नी नहीं लड़ेंगी पंजाब में चुनाव, खुद अभी असमंजस में

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 27 Oct 2016 03:50 PM (IST)

    आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में खुद विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर असमंजस में हैं। हालांकि उन्होंने स्पश्ट किया है कि उनकी पत्नी चुनाव नहीं लड़ेंगे।

    जेएनएन, संगरूर। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्नी के पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर विराम लगा दिया है, जबकि वे खुद पंजाब से चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर असमंजस में हैं। संगरूर में पत्रकारों से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि वे पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले केजरीवाल ने पार्टी प्रत्याशियों के साथ बैठक में कहा कि वे लोगों के बीच जाकर ये समझाएं कि वे चुनाव नहीं नशे के खिलाफ जंग लड़ रहे हैैं। प्रत्याशी किसी अमीर से पैसा न लें, बल्कि लोगों से उनकी इच्छा से फंड लें।

    नशे से इकट्ठे पैसे से चुनाव लड़ेंगे बादल

    केजरीवाल ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल नशे से इकट्ठे पैसे से चुनाव लड़ेंगे। कैप्टन को भी चुनाव के लिए पैसा बादल ही देंगे। वे चुनाव में भाड़े के आदमी लेकर नहीं आएंगे। पार्टी के वर्कर अपने घर में खाना खाकर ही प्रचार करेंगे।

    पढ़ें : केजरीवाल और कैप्टन अमरिंदर के बीच ट्वीट वार, साधे एक-दूसरे पर निशाने

    कैप्टन से पंजाब के शेर भगवंत मान करेंगे बहस

    कैप्टन से बहस के सवाल पर केजरीवाल ने सांसद भगवंत मान के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा कि वह हमारे पंजाब के शेर भगवंत मान से बहस करे। उनके साथ पंजाब के कन्वीनर गुरप्रीत सिंह वड़ैच, पंजाब इंचार्ज संजय सिंह भी मौजूद थे।