Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल की मुंहबोली बहन सिप्पी शर्मा संगरूर से लड़ेंगी चुनाव, पंजाब में AAP की सरकार से ही रहती हैं खफा

    Updated: Wed, 08 May 2024 08:51 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal Sister) की बहन सिप्पी शर्मा (Sippy Sharma) पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। इस खबर के बाद से ही सब जानना चाह रहे हैं कि सिप्पी शर्मा आखिर कौन हैं और केजरीवाल की मुंहबोली बहन कैसे हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में।

    Hero Image
    केजरीवाल की मुंहबोली बहन सिप्पी शर्मा संगरूर से लड़ेंगी चुनाव

    जागरण संवाददाता, संगरूर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुंहबोली बहन सिप्पी शर्मा ने संगरूर से आजाद उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। मानसा जिले की रहने वाली सिप्पी 646 बेरोजगार टीचर यूनियन की नेता हैं और स्थायी नौकरी के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, साल 2021 में सिप्पी शर्मा स्थायी नौकरी की मांग करते हुए मोहाली में पानी की टंकी पर चढ़ गई थीं। उस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनसे अपनी बहन बताते हुए नीचे उतरने की अपील की थी। केजरीवाल ने कहा था, "मुझे पूरी व्यवस्था और समाज पर शर्म आ रही है। वहीं महिला अध्यापिका ने कहा कि जब तक उनका मामला हल नहीं होगा, तब तक वह नीचे नहीं आएंगी।

    इस पर केजरीवाल ने इनसे वादा किया था कि जैसे दिल्ली में हमने अध्यापकों के सारे मामले हल किए उसी तरह हमारी सरकार आने पर आपके भी मामले हल किए जाएंगे। 47 दिन से प्रदर्शन कर रही सिप्पी शर्मा ने बताया था कि उनकी शादी को छह महीने हुए हैं। उसने अपना करवा चौथ से लेकर दिवाली तक पानी की टंकी पर मनाई है।

    इसके बाद केजरीवाल ने पंजाब के तत्कालीन सीएम चरणजीत चन्नी से अपील की थी कि जल्द से जल्द मेरिट लिस्ट जारी करें।