Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जय जवान जय किसान पार्टी ने घोषित किए 36 उम्मीदवार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 11 Jan 2022 04:35 PM (IST)

    जय जवान जय किसान पार्टी पंजाब विधान सभा पंजाब के लिए 117 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

    Hero Image
    जय जवान जय किसान पार्टी ने घोषित किए 36 उम्मीदवार

    संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)

    जय जवान, जय किसान पार्टी पंजाब विधान सभा पंजाब के लिए 117 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। दिड़बा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पार्टी के प्रांतीय कमेटी सदस्य व जिला प्रधान अमनप्रीत सिंह सिद्धू ने कि पार्टी प्रधान बलजीत सिंह औलख के नेतृत्व में जय जवान जय किसान पार्टी पंजाब में रिवायती पार्टियों को सत्ता से दूर करने के लिए व पंजाब के लोगों के भले की खातिर चुनाव मैदान में आई है। पार्टी चुनाव में साफ सुथरी पहचान वाले व पंजाब के भले की खातिर काम करने वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही है। पंजाब के अलग अलग हलकों से 36 उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए अमनप्रीत सिंह सिद्धू ने कहा कि उनकी तरफ से अन्य पार्टियों के लिए भी समझौते के दरवा•ो खुले छोड़े हुए हैं। हलका साहनेवाल से पंजाब लोक कांग्रेस के नेता गुरदीप सिंह काहलों को पार्टी में शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग लोकलुभावने वादे करने वाली पार्टियों से ऊब चुके हैं। इस कारण वह पंजाब में पंजाब बचाने के लिए शुरू की मुहिम के अंतर्गत लोगों को राजनैतिक तौर पर जागरूक करने के लिए यत्नशील हैं। इस मौके तजिदर सिंह प्रधान लीगल सेल दोआबा जोन उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें