धान के अलावा अन्य फसलों की करें काश्त
खेती सलाहकार सेवा केंद्र पीएयू कार्यालय व कृषि विज्ञान केंद्र खेड़ी द्वारा गांव बालियां ब्लाक शेरपुर में खेत दिवस व किसान सिखलाई कैंप आयोजित किया गया।

जागरण संवाददाता, संगरूर : खेती सलाहकार सेवा केंद्र पीएयू कार्यालय व कृषि विज्ञान केंद्र खेड़ी द्वारा गांव बालियां ब्लाक शेरपुर में खेत दिवस व किसान सिखलाई कैंप आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न गांव से करीब छह सौ किसानों ने शिरकत की। प्रोग्राम के आयोजक डा. बूटा सिंह रोमाणा व डा. मनदीप सिंह ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य मेहमान डा. गुरमीत सिंह बुटर, अतिरिक्त निर्देशक पसार शिक्षा पीएयू लुधियाना ने शिरकत की। उन्होंने किसानों को बताया कि यदि धान की फसल का जल्द बदलाव न लाया गया तो पंजाब बंजर हो जाएगा। उन्होंने किसानों को कम समय व कम पानी खपत वाली धान की पीआर 126, पीआर 122 व पीआर 129 किस्मों को लगाने की सलाह दी। इसके अलावा किसानों को मशीनरी का सही इस्तेमाल, पराली को संभालने के तरीके, खर्चे कम करने की तकनीकी, गेहूं व धान के अलावा अन्य फसलों की काश्त करने के बारे में बताया। डा. बूटा सिंह रोमाणा ने गेहूं, सरसों व चने की बीमारी से रोकथाम, गेहूं की गुलाबी सुंडी, मकड़ा इत्यादि पर नियंत्रण करने संबंधी बताया। वहीं, घर में रर्सोइ के लिए तेल बीज, गुड़, सब्जियां, फल पैदा करने की विधि संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
डा. मनदीप सिंह ने खेती की र्नइं तकनीकें, पीएयू से सिफारिश की फसलों की किस्में की जानकारी मुहैया करवाते हुए किसानों को ऑनलाइन मेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। डा. मनोज प्रोफेसर पशु पालन विज्ञान ने दूध बढ़ाने के तरीके, पशुओं की संभाल, हरे चारे संबंधी बताया। डा. अशोक ने खाद के इस्तेमाल, मात्रा, मिट्टी जांच, डा. रविदर कौर ने घरेलू बगीची, डा. सुनील कुमार ने मशीनरी, डा. राजबीर सिंह ने चूहों व कीटों की रोकथाम, संदीप कौर बालियां व गुलजार सिंह ने जैविक खेती हेतु बताया। किसानों द्वारा खेती साहित्य व बीज खरीदे गए। खेती अधिकारियों ने किसान प्रगट सिंह व लखवीर सिंह के खेतों का निरीक्षण किया। अच्छी खेती करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया। मौके पर सेवानिवृत इंजीनियर सुखविदर सिंह, सरपंच कुलदीप सिंह, गुरुद्वारा कमेटी के खजांची अजैब सिंह, भाकियू इकाई प्रधान लखवीर सिंह आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।