मूनक में प्री प्राइमरी स्मार्ट विग का उद्घाटन
सरकारी प्राइमरी स्कूल भुटाल कलां में प्री प्राइमरी स्मार्ट विग का उद्घाटन किया गया जिसकी रसम ब्लाक प्राईमरी शिक्षा कार्यालय लहरा की ओर से ओंकार सिंह लेखाकार जय भगवान मिड डे मील मैनेजर गुरप्रीत कौर रमा रानी की ओर से निभाई गई।

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर)
सरकारी प्राइमरी स्कूल भुटाल कलां में प्री प्राइमरी स्मार्ट विग का उद्घाटन किया गया, जिसकी रसम ब्लाक प्राईमरी शिक्षा कार्यालय लहरा की ओर से ओंकार सिंह लेखाकार, जय भगवान मिड डे मील मैनेजर, गुरप्रीत कौर, रमा रानी की ओर से निभाई गई। पूर्व सीनियर सहायक ब्लाक प्राइमरी शिक्षा कार्यालय गुरमेल सिंह ने कहा कि जो अध्यापक स्कूल व बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आगे होकर काम करते हैं, उनकी याद हमेशा बच्चों के मन में बैठ जाती है। वह भी उन्हीं की तरह अच्छे नागरिक बनकर समाज की सेवा करते हैं। सेंटर हेड टीचर जोती ने आए मेहमानों का स्वागत किया। आखिर में स्कूल की बेहतरी के लिए काम करने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया गया। मौके पर लखमीर सिंह, सुमन कौर, बलदेव सिंह आदि मौजूद थे। ------------------- गुरुद्वारा साहिब की लाईब्रेरी को किताबें भेंट कीं
संवाद सूत्र, शेरपुर (संगरूर)
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब द्वारा सिखी के प्रचार व पासार के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, इसके तहत एसजीपीसी के सदस्य जत्थेदार परमजीत सिंह खालसा द्वारा सिख बुद्धीजीवी मंच पंजाब के प्रधान मास्टर हरबंस सिंह शेरपुर की हाजिरी में गुरुद्वारा भगत रविदास प्रबंधक कमेटी शेरपुर को लाईब्रेरी के लिए धार्मिक व सिख इतिहास से संबंधित किताबें, लंगर के लिए बर्तन इत्यादि चीजें भेंट की गई। इस मौके जत्थेदार परमजीत सिंह ने कहा कि नौजवानों को सही दिशा में लाने के लिए कमेटी विभिन्न गांव में जाकर नौजवानों को प्रेरित कर रही है। जिसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। इस अवसर पर शिगारा सिंह, दर्शन सिंह, रामदास सिंह, जगसीर सिंह आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।