Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीवरेज व पानी लीकेज शिकायत संबंधी हेल्पलाइन नंबर जारी

    जिला प्रशासन लोगों को पेश आ रही मुश्किलों के हल हेतु वचनबद्ध है। इसके लिए जिले के अधूरे विकास कार्यों को समय पर पूरा किया जाएगा

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 13 Aug 2021 11:10 PM (IST)
    Hero Image
    सीवरेज व पानी लीकेज शिकायत संबंधी हेल्पलाइन नंबर जारी

    संवाद सहयोगी, मालेरकोटला :

    जिला प्रशासन लोगों को पेश आ रही मुश्किलों के हल हेतु वचनबद्ध है। इसके लिए जिले के अधूरे विकास कार्यों को समय पर पूरा किया जाएगा। उक्त विचार एडीसी शहरी विकास राजेश त्रिपाठी द्वारा नगर कौंसिल कार्यालय मालेरकोटला के बैठक हाल में अधिकारियों से बैठक दौरान कहे। उन्होंने कहा कि शहर में सीवरेज व पानी की शिकायत संबंधी हेल्पलाइन नंबर 94650-63043 स्थापित किया है। इस पर काल या मैसेज कर सीवरेज व पानी की दिक्कत संबंधी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। उन्होंने शहर में स्ट्रीट लाइटों, सड़क, बेसहारा पशुओं, असुरक्षित बिल्डिंगों, कचरे के निपटारे, बरसाती पानी इत्यादि समस्याओं के बारे में जानकारी ली। नगर कौंसिल के अधिकारियों को हिदायत की कि शहर में शिकायतों का निपटारा पहल के आधार पर किया जाए, अधूरे पड़े काम जल्द पूरे किए जाएं। कार्यसाधक अफसर ने बताया कि शहर में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। शहर की 31 में से 22 सड़कों का काम पूरा हो चुका है। छह सड़कों का काम सीवरेज की वजह से बंद है। स्ट्रीट लाईटों संबंधी शिकायत के लिए 1800-180-3580 पर दर्ज करवाई जा सकती है। मौके पर नगर कौंसिल प्रधान, उपप्रधान मनोज कुमार उप्पल, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन बशीर चौधरी आदि मौजूद रहे। विकलांगों के लिए 11 व्हील चेयर भेंट किए

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व कैंसर केयर सेंटर द्वारा डीसी मालेरकोटला अमृत कौर गिल को विकलांग व जरूरतमंदों के लिए 11 व्हील चेयर भेंट की गई। व‌र्ल्ड कैंसर केयर के प्रवक्ता डा. धरमिदर सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा कई वर्षों से कैंसर के चैकअप कैंप लगाकर फ्री काम किया जा रहा है। संस्था के अंबेस्डर कुलवंत सिंह धालीवाल द्वारा पंजाब में व्हील चेयर बांटने की मुहिम शुरु की है। उन्होंने बताया कि मुंह, गले, चमड़ी, ब्लड कैंसर, महिलाओं में छाती व बच्चेदानी के कैंसर, मर्दों में गदूद के कैंसर की टेस्टिग फ्री की जाती है। जरूरतमंदों को फ्री दवा दी जाती है। इस मौके डीसी मालेरकोटला द्वारा संस्था का धन्यवाद किया गया।