Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगरूर में भारी बारिश का कहर, जम्मू-कटड़ा एक्सप्रेस-वे का हिस्सा धंसा

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 03:47 PM (IST)

    धूरी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जम्मू कटरा एक्सप्रेस-वे का एक हिस्सा धंस गया जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों ने सरकार से तत्काल कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए मजबूत व्यवस्था बनाने की अपील की है।

    Hero Image
    धूरी में वर्षा से जम्मू-कटरा एक्सप्रेस-वे का हिस्सा धंसा।

    संवाद सहयोगी, धूरी (संगरूर)। पिछले कई दिनों से धूरी क्षेत्र में हो रही लगातार भारी वर्षा ने इलाके के लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है। बारिश के कारण न सिर्फ शहर की गलियों और बाजारों में पानी भर गया है, बल्कि बड़े विकास प्रोजेक्ट भी नुकसान का शिकार हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में बनाई गई जम्मू कटरा एक्सप्रेस-वे का एक हिस्सा नजदीकी गांव मीरहेड़ी के खेतों से गुजरते हुए अचानक धंस गया। गंभीर बात यह है कि यह सड़क हाल ही में तैयार हुई थी व लोग इसका उपयोग यात्रा के लिए कर रहे थे। खेतों से लगभग 25 से 30 फीट तक यह सड़क का हिस्सा कैसे धंस गया है।

    यह विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। इसके अलावा सड़क के कई अन्य हिस्सों के धंसने की भी सूचना मिली हैं। इस घटना के बाद नजदीकी गांवों के लोगों में दहशत का माहौल है, क्योंकि उन्हें डर है कि अगर बारिश जारी रही तो और हिस्से भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।

    लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा बनाए जा रहे बड़े प्रोजेक्टों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना चाहिए, नहीं तो ऐसी घटनाएं आम हो जाएंगी। लोगों ने सरकार और संबंधित विभागों से तत्काल कार्रवाई कर नुकसान की मरम्मत करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए मजबूत व्यवस्था बनाने की अपील की है। जागरूक लोगों ने इस प्रोजेक्ट की सीबीआई जांच करवाने की मांग भी की है।

    comedy show banner
    comedy show banner