Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heat Wave in Punjab: 44 डिग्री तापमान में झुलस रही जिंदगी, सड़कों पर कर्फ्यू सा माहौल; इस दिन बारिश का अलर्ट

    संगरूर में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने से बाजार सुनसान हो गए हैं। मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। गर्मी के कारण फसलें और पशुधन भी प्रभावित हो रहे हैं। सेहत विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है और गर्मी से बचने के उपाय बताए हैं।

    By MANDEEP SINGH Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 10 Jun 2025 06:10 PM (IST)
    Hero Image
    दोपहर के समय महिलाएं अपने बच्चों को गर्मी व लू से बचाने हेतु ढककर ले जाते हुए। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, संगरूर। चिलचिलाती धूप व हीटवेव ने लोगों को घर में घुसकर रहने को मजबूर कर दिया है। मंगलवार को तापमान 44 डिग्री तक जा पहुंचा, जिससे बाजार सुनसान पड़े रहे। तापमान बढ़ने के चलते लोग घरों में बंद होकर बैठने को मजबूर हैं। शाम 6 बजे तक भी गर्मी अपना सितम ढाती रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर को 22 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती लू के कारण सड़कों पर कर्फ्यू का माहौल बना रहा। मौसम विभाग ने हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया था। आगे भी तीन-चार दिन यही हाल रहने वाला है, जिसे लेकर लोग चिंतित दिखाई दे रहे हैं।

    गर्मी के कारण हवा में नमी नाममात्र है, इसकी वजह से लू की स्थिति पैदा हुई है। 11 जून को हल्के बादल छा सकते हैं। 12 जून को तापमान बढ़ेगा। फिर 13 जून तक भीषण लू का सामना करना पड़ेगा। 14 जून को आंधी और बारिश का अलर्ट है। इससे 2-3 डिग्री तक तापमान गिरने की संभावना है। सेहत विभाग द्वारा मौसम को देखते हुए एडवाजरी जारी की है।

    अस्पतालों व क्लीनिकों में पेट, उल्टी, जी मचलाना, हाई ब्लड प्रेशर, चक्कर आना, लू लगने के मामले बढ़ रहे हैं। गर्मी के कारण पौधों और दुधारू पशुओं पर भी असर पड़ रहा है। सब्जियों हरी मिर्च, शिमला मिर्च, बैंगन, टमाटर, मटर, प्याज, करेला के पौधे लू में झुलस रहे हैं। उनके फूल और फल झड़कर गिर रहे हैं। उसने सब्जी उत्पादकों को चिंता में डाल दिया है। इसके अलावा दुधारू पशुओं का गर्मी के कारण दूध सूख रहा है। पशु बीमार पड़ रहे हैं।

    यह उपाय अपनाकर गर्मी से बचें

    दोपहर 11 बजे से लेकर 5 बजे तक सीधे धूप में नहीं निकलना चाहिए, शरीर पर हलके कपड़े पहनना चाहिए, सिर पर छतरी या टोपी पहनना चाहिए, नंगे पांव धूप में नहीं जाएं, मौसमी फलों नींबू पानी, नारियल पानी का अधिक सेवन करना चाहिए। ब्लड प्रेशर, शुगर, थायराइड, ग्लूकोमा, विकलांगता, लकवाग्रस्त व्यक्ति को धूप में अकेले बाहर नहीं निकलना चाहिए। अगर किसी प्रकार की दिक्कत आ रही हो तो तुरंत 108 एंबुलेस को संपर्क करना चाहिए।