Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    120 किलो वर्ग में हातिम खान ने जीता स्वर्ण पदक

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 31 Mar 2021 04:04 PM (IST)

    तारा कान्वेंट स्कूल के छात्र हातिम खान ने पावर लिफ्टिग में स्वर्ण पदक हासिल कर संस्था व अपने कोच अमजद खान सहित माता पिता का नाम रोशन किया है।

    Hero Image
    120 किलो वर्ग में हातिम खान ने जीता स्वर्ण पदक

    संवाद सूत्र, मालेरकोटला (संगरूर)

    तारा कान्वेंट स्कूल के छात्र हातिम खान ने पावर लिफ्टिग में स्वर्ण पदक हासिल कर संस्था व अपने कोच अमजद खान सहित माता पिता का नाम रोशन किया है। खेल विभाग के अध्यापक मोहम्मद बिलाल ने बताया कि झारखंड में 17 से 20 मार्च को पावर लिफ्टिग मुकाबले करवाए गए थे। हातिम खान ने 120 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड हासिल किया है। हातिम का एशियन खेलों के लिए भी चयन हुआ है। इस अवसर पर विजेता खिलाड़ी का संस्था पहुंचने पर मैनेजमेंट कमेटी, चेयरमैन जसवंत सिंह गज्जणमाजरा, खुशप्रीत कौर व जगप्रीत सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें