Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल अस्पताल मालेरकोटला में फ्री अल्ट्रासाउंड स्कैन की सुविधा पुन: शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 28 Mar 2022 05:38 PM (IST)

    डीसी माधवी कटारिया के निर्देश पर सिविल अस्पताल मालेरकोटला में अब फिर से फ्री अल््रासाउंड स्कैन सुविधा शुरू हो गई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सिविल अस्पताल मालेरकोटला में फ्री अल्ट्रासाउंड स्कैन की सुविधा पुन: शुरू

    संवाद सूत्र, मालेरकोटला

    डीसी माधवी कटारिया के निर्देश पर सिविल अस्पताल मालेरकोटला में अब फ्री अल्ट्रासाउंड स्कैन की सुविधा दोबारा शुरू हो गई है। सिविल सर्जन मालेरकोटला डा. मुकेश चंद्र ने बताया कि सिविल अस्पताल मालेरकोटला में दिसंबर 2021 में पीएनडीटी एक्ट के तहत की गई इंस्पेक्शन के दौरान पाया गया था कि गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए रेडियोलाजिस्ट डाक्टर की पोस्ट खाली होने के कारण सिविल अस्पताल से बाहर जाना पड़ता था। अब डीसी के निर्देश पर फ्री अल्ट्रासाउंड स्कैन की सुविधा दोबारा शुरू हो गई है। सिविल अस्पताल मालेरकोटला के जच्चा बच्चा अस्पताल की पहली मंजिल पर कमरा नंबर 16 में मंगलवार, वीरवार व शनिवार को डा. पारूल रानी द्वारा गर्भवती महिलाओं की फ्री स्कैनिग की जाती है। इसके अलावा मालेरकोटला के तीन स्कैन सेंटर पर फ्री अल्ट्रासाउंड करवाने की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। इसमें रेडिएशन स्कैनर सेंटर रेलवे रोड मालेरकोटला, वीनस स्कैन सेंटर रेलवे रोड मालेरकोटला, डा. शबीर एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर नजदीक बिजली बोर्ड मालेरकोटला को भी जेएसएसके स्कीम के तहत फ्री स्कैन के लिए इंपेनल किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल सर्जन मालेरकोटला डा. मुकेश चंद्र ने बताया कि सेहत व परिवार भलाई विभाग द्वारा जननी शिशु सुरक्षा स्कीम के तहत सभी सरकारी अस्पतालों में डिलीवरी की फ्री सुविधा मुहैया है। स्कीम के तहत गर्भवती महिला का फ्री दाखिला, डायग्नोस्टिक व लैब टेस्ट, दवा, खून चढ़ाना, फ्री भोजन की सुविधा भी दी जाती है। उन्होंने बताया कि बीपीएल परिवारों की गर्भवती महिला को डिलीवरी के दौरान सरकारी अस्प्ताल में प्रत्येक फ्री सुविधा दी जाती है। ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिला को 700 रुपये, शहरी को 600 रुपये सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाने के समय दिए जाते हैं। वहीं जीरो से एक वर्ष तक के बच्चों व पांच वर्ष तक सभी लड़कियों का इलाज फ्री होता है।

    जिला परिवार भलाई अफसर डा. बिदू नलवा ने बताया कि सुमन प्रोग्राम के तहत गर्भवती महिला को फ्री खून चढ़ाने, पांच वर्ष तक की लड़कियों का फ्री इलाज, सात बीमारियों से बचाने के लिए फ्री टीकाकरण की सेवाएं जिले के समूह सरकारी अस्पतालों में मुहैया करवाई जा रही हैं। -------------------- फ्री सुविधा के लिए इन चीजों का रखें ध्यान सरकारी अस्पताल के गायनाकोलोजिस्ट द्वारा लिखी पर्ची पर जेएसएसके फ्री की मुहर लगी होनी जरूरी है। गर्भवती महिला के आधार कार्ड व उसके पति के आधार कार्ड की कापी जरूरी है। फीस जमा करने वाले काउंटर से निल की स्लिप लाना भी जरूरी है। स्कीम के तहत अब तक 414 फ्री अल्ट्रासाउंड किए जा चुके हैं।