संगरूर में 66 केवी ग्रिड सब-स्टेशन व अति-आधुनिक बहु मंजिला इमारत का रखा नींव पत्थर
पंजाब के बिजली व लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने रविवार को संगरूर के बस स्टैंड के समीप 66 केवी ग्रिड सब स्टेशन का नींव पत्थर रखा।

जागरण संवाददाता, संगरूर
पंजाब के बिजली व लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने रविवार को संगरूर के बस स्टैंड के समीप 66 केवी ग्रिड सब स्टेशन का नींव पत्थर रखा। लगभग 9.50 करोड़ रुपये की लागत वाला यह सब स्टेशन 31 मार्च 2023 तक मुकम्मल हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सब-स्टेशन के बनने से लगभग 60 से 70 ह•ार बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा व इसके शुरू होने से भविष्य में 66 केवी ग्रिड सब-स्टेशन बडरुखां, मंगवाल व सोहियां रोड पर चलने वाले ग्रिड सब-स्टेशन के ओवरलोडिग होने की संभावना नहीं रहेगी। इस अवसर पर हलका संगरूरकी विधायक नरिदर कौर भराज, आप के जिला प्रधान गुरमेल सिहं घराचों भी मौजूद रहे।
इस उपरांत 33 केवी कालोनी सोहियां रोड पर पीएसपीसीएल संगरूर के 12 दफ्तरों को एक ही स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए निर्माण की जाने वाली बहुमंजिला अति-आधुनिक इमारत का नींव पत्थर रखा। उन्होंने बताया कि इस इमारत के निर्माण पर लगभग 17.30 करोड़ रुपये की लागत आएगी व इस प्रोजैक्ट को 31 मार्च 2024 तक मुकम्मल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक ही छत के नीचे पीएसपीसीएल के दफ़्तर इकठ्ठा होने से उपभोक्ताओं, बिजली से संबंधित कामगारों व पेंशनरों को समयबद्ध सेवाएं देने में अधिक सुविधा हो जाएगी। पंजाब सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को हर दो महीने के लिए 600 यूनिट मुफ़्त बिजली की सुविधा प्रदान की गई है, जो बिना किसी पक्षपात के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए लागू होगी और दो महीने में 600 यूनिट तक की बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं के लिए भुगतान बिल •ाीरो होगा। इस मौके पर विधायक लहरा बरिदर कुमार गोयल, डिप्टी कमिश्नर जतेंद्र जोरवाल, एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू, डायरेक्टर इंजीनियर डीपीएस ग्रेवाल आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।