पूर्व रेल मंत्री बंसल बोले, बुलेट ट्रेन नहीं, नई लाइनों की जरूरत
पूर्व रेल मंत्री व कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा कि देश को इस समय बुलेट ट्रेन की नहीं बल्कि नई रेल लाइनों से जोड़ने की जरूरत है।

जेएनएन, मालेरकोटला (संगरूर)। पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल ने रविवार को मालेरकोटला में कहा कि देश को इस समय बुलेट ट्रेन की नहीं बल्कि नई रेल लाइनों से जोड़ने की जरूरत है। बंसल मालेरकोटला हलके में व्यापारियों से बैठक करने पहुंचे थे।
उन्होंने रेलवे के बजट की मौजूदा प्रथा को खत्म करके रेल बजट को साधारण बजट में शामिल करने की पहल को सही बताया। बंसल ने कहा कि अभी तक अमृतसर साहिब से कोलकाता तक अलग कोरीडोर बनाने की ओर कोई कदम नहीं उठाया गया है। इस कोरीडोर को विकसित करने के लिए तुरंत कदम उठाए जाने चाहिए। लुधियाना जैसे औद्योगिक शहरों में टूल रूम स्थापित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब के उद्यमियों की समस्याओं को जानने और उसे हाईकमान तक पहुंचाने के लिए आठ सदस्यों की टीम बनाई है। कांग्रेस की सरकार बनने पर पंजाब में उद्योगों की हर सुविधा दी जाएगी।
पढ़ें : छोटेपुर बोले- मुझे मान का फोन आया, चाचा! सिद्धू आ जाएगा तो हमारा क्या होगा
बादलों ने किया पंजाब को बर्बाद : सिंगला
पूर्व सांसद विजय इंद्र सिंगला ने कहा कि पंजाब के उद्योगों को पंजाब सरकार ने बर्बाद कर दिया है। बादलों ने अपने कारोबार को बढ़ाया है जबकि पंजाब के उद्योग यहां से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। उनके साथ पूर्व विधायक रजिया सुल्ताना भी मौजूद थीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।