Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में बाढ़ ने छोड़े तबाही के निशान, संगरूर में 191 मकान क्षतिग्रस्त

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 04:32 PM (IST)

    पंजाब में बाढ़ का पानी उतरने के बाद नुकसान सामने आ रहा है। संगरूर जिले में 191 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं जिनमें कच्चे और पक्के दोनों शामिल हैं। कई लोग बेघर हो गए हैं और सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। भाजपा नेता कर्म सिंह लहल ने डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर मुआवजे की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवारों ने भी अपनी समस्या बताई।

    Hero Image
    पीड़ित परिवारों ने डीसी से मुलाकात कर अपना दुखड़ा बयान किया।

    जागरण संवाददाता, संगरूर। बाढ़ की मार झेल रहे पंजाब में अब स्थिति सामान्य होने लगी है। इसके साथ ही तबाही का मंजर भी सामने आने लगा है। प्रदेशभर में न जाने कितने लोग बेघर हो गए। अकेले संगरूर जिले की बात करें तो वर्षा और बाढ़ के पानी से 8 सितंबर तक 191 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उनमें 17 कच्चे बुरी तरह से ध्वस्त हो गए हैं, जबकि 96 मकानों का कुछ हिस्सा गिरा है। 30 पक्के मकान गिर चुके हैं व 48 पक्के मकानों का कुछ हिस्सा गिरा है। लोग अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। 

     सोमवार को भाजपा युवा नेता और स्पोर्ट्स विंग पंजाब के इंचार्ज कर्म सिंह लहल ने डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर बाढ़ और बारिश के कारण तबाह हुए मकानों के नुकसान के मुआवजे की मांग की है। उनके साथ पीड़ित परिवारों ने भी डीसी से मुलाकात करके अपना दुखड़ा बयान किया।