किसानों ने घेरा पावरकाम एसई दफ्तर, फीस को लेकर उलझा मामला
भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ब्लाक संगरूर ने पावरकाम के एसई का कार्यालय घेरा।

संवाद सूत्र, संगरूर :
भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ब्लाक संगरूर ने पावरकाम के एसई कार्यालय का घेराव करके पावरकाम के खिलाफ नारेबाजी की गई। घेराव के दौरान पांच बजे तक समूह स्टाफ दफ्तर में ही बाधित रहा। शाम को छह बजे एसई द्वारा मामले को जल्द हल करने का भरोसा दिलाने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। धरने दौरान गांव अकोई साहिब के किसान निरंजन सिंह के बेटे ने बताया कि उनके खेत में ट्यूबवेल का ट्रासफार्मर सड़ गया था। ऐसे में अधिक हार्सपावर वाला ट्रांसफार्मर देने की मांग की थी। अधिकारियों ने मोटर की हार्सपावर बढ़ाने के लिए 4950 रूपये भरने को कहा। इस पर उसने गांव के किसान इकाई नेता मनिदर सिंह को साथ लेकर अधिकारियों से बात की। अधिकारियों ने प्रति हार्सपावर 4950 रुपये देने को कहा। गांव इकाई प्रधान मनिदंर सिंह ने बताया कि उन्होंने अधिक रेट के चलते किसान संगठनों से बात करके धरना दिया है। उन्होंने बताया कि किसान 1250 रुपये प्रति हार्स पावर के हिसाब से पैसे पावरकाम के पास भरने को तैयार है, लेकिन पावरकाम की अधिक पैसे वाली नीति अपनाकर किसानों के साथ ज्यादती है। इस मौके पर गोबिदर सिंह मंगवाल, जगतार सिंह, सतविदर सिंह, अजैब सिंह, जगतार सिंह, हरजिदर सिंह, कुलविदर सिंह, हैपी नमोल आदि मौजूद थे। शाम छह बजे किसानों ने एसई से बैठक करने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
किसानों की मांग पूरी करने से असमर्थ
एसई आरके मितल ने कहा कि किसानों की मांग एर्सइ कार्यालय स्तर की नहीं है। हार्सपावर बढ़ाने के रेट पावरकाम रेगुलेटरी व सरकार के अधीन आते हैं। इसलिए वह अपने स्तर पर इस संबंधी कुछ नहीं कर सकते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।