जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात करने खनौरी बॉर्डर पहुंचे DGP गौरव यादव, कहा- 'पंजाब को उनकी जरूरत है'
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव और गृह मंत्राल के डायरेक्टर ने मयंक मिश्रा खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे। उन्होंने 20 दिन से मरणव्रत पर बैठ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनकी सेहत का हाल जाना। बता दें कि खनौरी बॉर्डर पर अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) की हालात नाजुक बनी है।

जागरण संवाददाता, खनौरी (संगरूर)। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के डायरेक्टर मयंक मिश्रा व डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से करीब बीस मिनट तक मुलाकात की। मुलाकात के बाद डीजीपी पंजाब ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात करके उनकी सेहत का हालचाल जाना गया है। माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की पालना करते हुए आज वह यहां पहुंचे।
डल्लेवाल को पंजाब की जरूरत है- डीजीपी
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जगजीत सिंह डल्लेवाल की बढ़ती आयु में अनशन से बिगड़ती सेहत के मद्देनजर आदेश जारी किए गए हैं कि उन्हें बिना किसी बल प्रयोग के इलाज प्रदान किया जाए, जिस पर आज डल्लेवाल व उनके संगठन की सीनियर लीडरशिप से अपील की गई है कि डल्लेवाल तुरंत मेडिकल सुविधा प्रदान करने के लिए राजी करें।
सीनियर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की किसानों को ही नहीं, पंजाब को बेहद जरूरत है। इनकी सेहत पर मुख्यमंत्री पंजाब व पंजाब सरकार बेहद चिंतित है। मुख्यमंत्री पजाब द्वारा खास तौर पर संज्ञान लिया जा रहा है व केंद्र से बातचीत के लिए प्रयास जारी हैं। उनकी कोशिश है कि किसानी मांगों पर बातचीत हो व जल्द इनका हल निकाला जा सके।
पंजाब के डीजीपी ने कहा कि डल्लेवाल की बेशकीमती जिंदगी की सुरक्षा के लिए खनौरी बॉर्डर पर अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाओं का प्रबंध किया गया है। केंद्र सरकार के आए नुमाइंदे के जरिये केंद्र से बातचीत का राह खुलने की उम्मीद है। उम्मीद है कि जल्द मसले का हल होगा।
#WATCH | After meeting farmer leaders at the Khanauri border, the Director in the Ministry of Home Affairs, Mayank Mishra says, "We listened to all the demands of the farm leaders...I came to follow the instructions of the Supreme Court..." pic.twitter.com/tLl7ejY9Kk
— ANI (@ANI) December 15, 2024
उधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय के डायरेक्टर मयंक मिश्रा ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से बातचीत की गई है। किसानों की मांगों को नोटिस किया गया है। डल्लेवाल का पक्ष सीनियर अधिकारियों को बताएंगे।
यह भी पढ़ें- Farmers Protest: तीसरी बार भी दिल्ली कूच नहीं कर पाए किसान, निगली सल्फास; ढाई घंटे चला संघर्ष, 17 घायल
इस बैठक के आधार पर अनशन समाप्त नहीं करेंगे डल्लेवाल
उधर, जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मुलाकात उपरांत कहा कि अधिकारियों द्वारा अपने शब्दों में अप्रत्यक्ष तौर पर उन्हें अनशन समाप्त करके आंदोलन को जारी रखने की राय दी है। जिस पर उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपना अनशन अधिकारियों की इस बैठक के आधार पर नहीं समाप्त कर सकते।
केंद्र से मांगों पर सहमति प्रति मजबूत भरोसा मिलने के बाद ही अनशन समाप्त होगा। किसानी मांगों की प्राप्ति के लिए या तो सरकार उनकी बली लेगी या किसानी मांगें पूरी होंगी।
सिर्फ हालचाल पूछने तक ही सीमित न रहें- काका सिंह
उधर, किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि डल्लेवाल की सेहत का हालचाल जानने के लिए सीनियर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंच रहे हैं। साथ ही विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक, संगठनों के कार्यकर्ता भी पहुंच रहे हैं। हालचाल पूछने तक ही सीमित न रहें, बल्कि डल्लेवाल की बात को केंद्र तक रखने का प्रयास करें, ताकि किसानी मांगों का हल हो सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।