Punjab News: घर में सोता रहा परिवार, 100 तोला से अधिक सोना-चांदी व लाखों की नकदी लेकर फरार
संगरूर के सुनाम में चोरों ने एक घर में घुसकर लगभग 1 करोड़ रुपये के गहने और नकदी चुरा ली। परिवार सो रहा था और चोर पिछली दीवार फांदकर घर में घुसे। मकान मालिक ने बताया कि गहने बेटी की शादी के लिए जमा किए थे। पुलिस जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सरपंच ने पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने की अपील की है।
जागरण संवाददाता, संगरूर। विधानसभा हलका सुनाम के गांव नमोल में शनिवार रात्रि चोरों ने एक निर्माणाधीन मकान में से साथ लगते घर में दाखिल होकर करीब 1 करोड़ कीमत का 92 तोले सोने के गहने, 20 तोले चांदी, करीब 2 लाख 35 हजार रुपये नकदी, 200 यूरो (विदेशी करंसी) चुरा ली।
चोरी के समय परिवार कमरे में एसी चलाकर सो रहा था। चोर घर की पिछली दीवार फांदकर शौचालय के ऊपर से होते हुए दाखिल हुए। इस पश्चात घर के स्टोर और दो कमरों में घुसे। जहां पांच के करीब अलमारियों व दो संदूक के लाकर तोड़कर गहने और नकदी चुराई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर जाया लिया।
जानकारी देते मकान मालिक चूहड़ सिंह उर्फ भोला सिहं ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं, एक बेटा इटली और दूसरा कनाडा में है व बेटी भी विदेश में रहती है। चोरी हुए गहने बेटी की शादी इत्यादि के लिए इकट्ठे किए थे।
शनिवार रात्रि वह अपनी पत्नी, बहू व एक पोती के साथ कमरे में सो रहा था, तो रात बारह से तीन बजे के बीच चोर उनके मकान के साथ ही बन रही नई कोठी के पीछे से होते हुए पुराने घर में घुसे।
वहां स्टोर रूम का लाक तोड़कर दो संदूक, तीन अलमारियों और दूसरे दो कमरों में रखी दो अलमारियों से करीब 90-92 तोले सोना के गहने व करीब दो लाख 35 हजार रुपये की नकदी चोरी करके ले गए। चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद पिछले दरवाजे से भाग निकले।
भोला सिंह के भतीजे रमनदीप सिंह ने कहा कि रात करीब तीन बजे भोला सिंह के परिवार की नींद खुली तो वह कमरे से बाहर आए, उस समय घर के सारे दरवाजे खुले पड़े थे। जब अंदरजाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। सूचना मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
आरोपितों को गिरफ्तार करे पुलिस: सरपंच
गांव के सरपंच बाबू सिंह ने बताया कि चोरी संबंधी भोला सिंह ने उन्हें फोन पर जानकारी दी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया। चोरी के समय भोला सिंह, उसकी पत्नी मौजूद थे, बाकी बच्चे विदेश रहते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सरपंच ने पुलिस से अपील की कि वह तुरंत कार्रवाई करके आरोपितों को गिरफ्तार करें।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: एसएचओ
थाना चीमां के एसएचओ विनोद कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है। आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। फिंगर प्रिंट ब्यूरो की हेल्प से जांच जारी है।
जांच अधिकारी हरिंदर सिंह ने बताया कि चूहड़ सिंह के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। चूहड़ सिंह ने घर से 92 तोले सोने के गहने, 20 तोले चांदी, करीब 2 लाख 35 हजार रुपये नकदी, 200 यूरो (विदेशी करंसी) चोरी की जानकारी दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।