हज यात्रा 2022 के लिए फार्म भरने की तारीख में किया विस्तार
हज कमेटी आफ इंडिया की तरफ से जारी किए गए नए नोटिफिकेशन के मुताबिक हज यात्रा 2022 के लिए एक नवंबर 2021 से 31 जनवरी केलिए तय सीमा को अब बढ़ा दिया गया है।

संवाद सूत्र, मालेरकोटला
हज कमेटी आफ इंडिया की तरफ से जारी किए गए नए नोटिफिकेशन के मुताबिक हज यात्रा 2022 के लिए एक नवंबर 2021 से 31 जनवरी केलिए तय सीमा को अब बढ़ा दिया गया है। भारत भर में फार्म भरने शुरू हो चुके थे, परन्तु अब हज कमेटी आफ इंडिया ने इसमें विस्तार करते 15 फरवरी तारीख कर दी है।
मालेरकोटला में हज फार्म भरने की मुफ्त सेवाएं दे रहे समाजसेवी मास्टर अब्दुल अजीज व शहबाज जहूर ने बताया कि हज के फार्म भरने के लिए पंजाब के किसी भी मुस्लिम व्यक्ति की तरफ से मालेरकोटला में आकर उक्त तारी़ख तक सेवा हासिल की जा सकती हैं। इसलिए जरूरी दस्तावेज के पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, स़फेद बैकग्राउंड वाली फोटो, बैंक के पासबुक या कैंसिल चेक, कोविड वैक्सीन लगने का सबूत, नोमिनी संबंधी दस्तावेज लेकर फार्म भरे जा सकते हैं।
जमात-ए-इस्लामी मालेरकोटला के प्रधान डा.मुहंमद इरशाद ने बताया कि स्थानीय शेरवानी गेट में द़फ्तर जमात-ए-इस्लामी में भी हज इच्छुक व्यक्ति मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद उस्मान जमालपुरा से संपर्क करके सुविधा ले सकते हैं। गौर हो कि पिछले दो वर्षों से कोविड के कारण हज यात्रा साउदी सरकार की तरफ से बंद कर दी गई थी, परन्तु अब 2022 में पवित्र हज यात्रा के खुल जाने पर पंजाब भर से जाने वाले यात्री हज करने के लिए जा सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।