Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीवन गर्ग के एफसीआइ पंजाब रीजन डायरेक्टर बनने पर जताई खुशी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Nov 2021 03:27 PM (IST)

    शहर से भाजपा के सीनियर नेता जीवन गर्ग के एफसीआइ पंजाब रीजन डायरेक्टर बनने की खुशी में राइस मिलर्स एसोसिएशन भवानीगढ़ द्वारा कूल ब्रीज होटल में समागम आयोजित किया गया।

    Hero Image
    जीवन गर्ग के एफसीआइ पंजाब रीजन डायरेक्टर बनने पर जताई खुशी

    संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

    शहर से भाजपा के सीनियर नेता जीवन गर्ग के एफसीआइ पंजाब रीजन डायरेक्टर बनने की खुशी में राइस मिलर्स एसोसिएशन भवानीगढ़ द्वारा कूल ब्रीज होटल में समागम आयोजित किया गया। इसमें एसोसिएशन के प्रवक्ताओं द्वारा जीवन गर्ग को शाल व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भारत सरकार की तरफ से उनकी नियुक्ति का स्वागत किया गया। एसोसिएशन के सदस्य नरिदर गर्ग, मुनीश सिगला ने उन्हें भवानीगढ़ की शैलर इंडस्ट्री को पेश आ रही मुश्किलों संबंधी ज्ञापन सौंपा। इसमें राइस मिल ने भवानीगढ़ सेंटर पर चावल लगाने की एफसीआइ के पास जगह न होने, विभाग के उच्च अधिकारियों से तालमेल करने चावल की स्पेशल लगाने, वन टाइम स्टोरेज खत्म करवाने, विभाग के डिविजनल मैनेजर संगरूर से तालमेल कर संगरूर में कोई गोदाम पक्के तौर पर भवानीगढ़ सेंटर से जोड़ने की मांग की। गर्ग ने समूह राइस मिल्ज की मांगे पूरी करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके जिला प्रधान नरिदर गर्ग, संजय गर्ग, हरिदर सिंह, राजीव मित्तल, वरिदर मितल, रवि गर्ग, जतिदर मितल, जीवन गोयल, कौशल राय, दीपक मित्तल, विजय नाभा, मनीश ढंड, जगदेव सिंह आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner