Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाबी पहरावे में सजकर गिद्धा व बोलियां डालीं

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 09 Aug 2022 04:29 PM (IST)

    शहर के बाबा जीवन सिंह नगर में चल रही हरनूर हुनर कम पैरा मिल्ट्री प्री रिक्यूर्टमेंट सिखलाई संस्था की ओर से संचालक कुलवंत सिंह की अगुआई में तीज का मेला ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंजाबी पहरावे में सजकर गिद्धा व बोलियां डालीं

    जागरण संवाददाता, संगरूर

    शहर के बाबा जीवन सिंह नगर में चल रही हरनूर हुनर कम पैरा मिल्ट्री प्री रिक्यूर्टमेंट सिखलाई संस्था की ओर से संचालक कुलवंत सिंह की अगुआई में तीज का मेला मनाया गया। मुख्य मेहमान के तौर पर पंजाब राज अनुसूचित जाति आयोग सदस्य पूनम कांगड़ा व विशेष मेहमान के रूप में राष्ट्रीय प्रधान भारतीय आंबेडकर मिशन दर्शन सिंह ने हाजिरी लगवाई। समागम में लड़कियों की ओर से लोग गीत, बोलियां, किकली पेश की। नन्हें बच्चों ने झूला झूलकर तीज की खुशी सांझी की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूनम कांगड़ा ने कहा कि तीज का मेला करवाने का मकसद नई पीढ़ी को पंजाब के सभ्याचार के साथ जोड़ना है। समागम में पेश की पंजाबी सभ्याचारक गतिविधियों ने सभी का मन मोह लिया है। समागम दौरान महिलाओं ने मिलकर पंजाबी सभ्याचार से संबंधित बोलियां व गतिविधियां पेश कीं। पंजाबी पहरावे में सजकर गिद्धा व बोलियां डालीं। इस अवसर पर भगत कर्म सिंह जखेपल यादगारी भलाई सोसायटी संगरूर में हरनूर अकादमी संगरूर के बच्चों द्वारा दिखाई प्रतिभा पर सम्मानित किया गया। रमनदीप कौर, कोमलप्रीत कौर, पलविदर कौर, रेनू कौर, सुखमनदीप कौर, रमनदीप कौर, नवजोत कौर आदि शामिल थे। इस मौके इंद्रजीत कौर इंदू, इंचार्ज सुखमनदीप कौर प्ले वे स्कूल व सोसायटी प्रधान गुरमीत कौर मौजूद थे।