मालेरकोटला में जिला स्तरीय वर्ल्ड डिसएबल डे आज
जिला समाजिक सुरक्षा स्त्री व बाल विकास विभाग मालेरकोटला द्वारा जिला स्तरीय वर्ल्ड डिसएबल डे 15 दिसंबर को उर्दू अकादमी दिल्ली गेट मालेरकोटला में मनाया जा रहा है।
संवाद सूत्र, मालेरकोटला (संगरूर)
जिला समाजिक सुरक्षा स्त्री व बाल विकास विभाग मालेरकोटला द्वारा जिला स्तरीय वर्ल्ड डिसएबल डे 15 दिसंबर को उर्दू अकादमी दिल्ली गेट मालेरकोटला में मनाया जा रहा है, जिसमें मुख्य मेहमान डीसी मालेरकोटला माधवी कटारिया शामिल होंगे। जिला समाजिक अफसर लवलीन कौर वड़िग ने बताया कि उक्त कैंप विकलांग व विधवा महिलाओं की भलाई के लिए फ्री अलग पहचान कार्ड बनाने, दिव्यांगों के पेंशन फार्म भरने, वोटर पहचान कार्ड बनाने के लिए लगाया जा रहा है। उन्होंने योग्य दिव्यांगों को अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड व दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आने की अपील की। इसके अलावा जिन दिव्यांगों ने अपने वोटर शिनाख्ती कार्ड नहीं बनाए वह अपना आधार कार्ड, जन्म तारीख सर्टिफिकेट, रिहायश का प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर पहुंचे। विधवा, विकलांग व आश्रित बच्चों की पेंशन के लिए फार्म भरने हेतु आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक खाता, विधवा अपने पति का मौत सर्टिफिकेट, विकलांग व्यक्तियों को अपना यूडीआइडी कार्ड व हैडीकैंपड सर्टिफिकेट साथ में लेकर आना होगा। इसी प्रकार आश्रित बच्चों की सुविधाएं लेने के लिए आधार कार्ड, बच्चे का जन्म सर्टिफिकेट, मां या पिता के साथ बच्चे की फोटो होनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।