Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसे के लेनदेन मे किसान यूनियन व आढ़ती के बीच हुआ विवाद

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 18 May 2022 05:29 PM (IST)

    गांव कालाझाड़ में किसान व आढ़ती के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद

    Hero Image
    पैसे के लेनदेन मे किसान यूनियन व आढ़ती के बीच हुआ विवाद

    संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर) : गांव कालाझाड़ में किसान व आढ़ती के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर पैदा हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है। किसान यूनियन व आढ़ती द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। संयुक्त प्रेस क्लब के कार्यालय में भाकियू एकता उगराहां के नेता अजैब सिंह, मनजीत सिंह व जगतार सिंह ने आढ़ती पर किसान से घपला करने, किसान नेताओं को बंदी बनाने व गलत व्यवहार करने पर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि यूनियन नेता पीड़ित किसान सतनाम सिंह के साथ उक्त आढ़ती के पास पैसे का हिसाब निपटाने गए थे। जहां आढ़ती के हिसाब-किताब में फर्क देखा गया। आढ़ती ने बात करने की बजाय गांव के अन्य किसानों से मिलकर यूनियन नेताओं को बंदी बना लिया, उससे गलत व्यवहार किया। इस मौके पर यूनियन ने आरोपी आढ़ती व उसके साथियों पर यूनियन नेताओं को बंदी बनाने के खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि कार्रर्वाइ न की तो संघर्ष शुरू किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत की मौजूदगी में हुआ था हिसाब

    आढ़ती रोशन लाल ने कहा कि किसान सतनाम सिंह से उसने 54 लाख रुपये लेने हैं। वह कुछ यूनियन नेताओं से मिलकर पैसे देने से इंकार कर रहा है। पिछले महीने की 15 अप्रैल को आढ़ती एसोसिएशन समाना के प्रधान, पंचायत व गणमान्य की मौजूदगी में 54 लाख रुपये लिखित में लेना पक्का हुआ था। परन्तु अब किसान जानबूझकर हंगामा खड़ा कर रहा है।

    आढ़ती के हक में आए किसान

    किसान यूनियन एकता उगराहां के कालाझाड़ इकाई के खजांची शमशेर सिंह ने कहा कि कोई भी किसान संगठन बुरा नहीं है। उसमें शामिल कुछ नेता अपने स्वार्थ के लिए ऐसे काम कर जाते हैं। आढ़ती व किसानों का नाखून मास का रिश्ता है। आढ़ती रोशन लाल के साथ पंद्रह गांव के किसान खड़े हैं। किसी से नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी।