Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: संगरूर में गरमाया गौ हत्या का मामला, विरोध में उतरे हिंदू संगठन और व्यापार मंडल; दोपहर तक बाजार बंद

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Fri, 16 Jun 2023 09:54 AM (IST)

    पंजाब के संगरूर में गौ हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गौ हत्या के मामले के विरोध में शुक्रवार को हिंदू संगठन द्वारा व्यापार मंडल संगरूर तथा अन्य संगठनों के सहयोग से शहर के बाजारों को 200 बजे के तक बंद रखने का ऐलान किया गया है।(जागरण फोटो)

    Hero Image
    संगरूर शहर में गौ हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता तथा शहर निवासी रोष मार्च निकालते हुए।

    जागरण संवाददाता, संगरूर। पंजाब के संगरूर में गौ हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गौ हत्या के मामले के विरोध में शुक्रवार को हिंदू संगठन द्वारा व्यापार मंडल संगरूर तथा अन्य संगठनों के सहयोग से शहर के बाजारों को 2:00 बजे के तक बंद रखने का ऐलान किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात लोग गिरफ्तार

    इसके तहत सुबह से ही शहर के बाजार बंद करवाए जा रहे हैं। हिंदू संगठनों तथा अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के बड़े चौक में इकट्ठा होकर शहर में मार्च निकाला जा रहा है। पुलिस द्वारा अब तक इस मामले में 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर अगली कार्रवाई की जा रही है। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा शांति से शहर में रोज प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है।

    खबर अपडेट हो रही है..