Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पहुंचे राजा वड़िंग, डल्लेवाल से की मुलाकात; केंद्र सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत 21वें दिन में प्रवेश कर गया है। उनकी सेहत बेहद नाजुक है। डॉक्टरों ने उन्हें इंफेक्शन का खतरा बताया है। केंद्र सरकार से अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है। पंजाब को छोड़कर अन्य राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है। सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग डल्लेवाल से मिलने पहुंचे।
जागरण संवाददाता, संगरूर। खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत सोमवार को 21वें दिन में प्रवेश कर गया है। सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, विधायक गुरप्रीत सिंह कोटली सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं का जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल जानने के लिए पहुंचे।
गत दिवस डीजीपी पंजाब गौरव यादव व केंद्रीय प्रतिनिधि मयंक मिश्रा जगजीत सिंह डल्लेवाल का हाल-चाल जानने व उन्हें मरणव्रत समाप्त करके मेडिकल सेवा लेने के लिए अपील करने पहुंचे थे, जिसके 24 घंटे के बाद भी केंद्र सरकार से किसानी मांगों पर बातचीत करने के लिए कोई आमंत्रण नहीं मिला है।
डल्लेवाल का सेहत बेहद नाजुक
सोमवार को जगजीत सिंह डल्लेवाल का बीपी 130/87, नबज 74, ऑक्सीजन स्तर 98, तापमान 97.3 रहा। डॉक्टरों द्वारा जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत नाजुक बताई जा रही है व डॉक्टर डल्लेवाल को इंफेक्शन का भी अधिक खतरा बताया जा रहा है, इंफेक्शन से बचाने के लिए कड़े प्रयास किए जा रहे हैं।
सोमवार को पंजाब को छोड़कर अन्य राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है। तमिलनाडु में आज 15 जगह रेल रोको प्रदर्शन किया जा रहा है। पंजाब में 18 दिसंबर को तीन घंटे मुकम्मल तौर पर रेल रोको प्रदर्शन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात करने खनौरी बॉर्डर पहुंचे DGP गौरव यादव, कहा- 'पंजाब को उनकी जरूरत है'
मेरी नहीं, किसानों के भविष्य की चिंता करें: डल्लेवाल
डल्लेवाल ने कहा कि उनकी जिंदगी की चिंता न करें, बल्कि किसानों के भविष्य की चिंता करनी चाहिए। केद्र सरकार उनकी मांगों को पूरा करें, ताकि किसानों की जिंदगियां बच सकें। उन्होंने कहा कि सांसद, विधायक सभी मिलकर जोर लगाएंगे तो सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
वहीं, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि सांसद राहुल गांधी ने संसद में भी किसानों का मुद्दा उठाने का प्रयास किया है, लेकिन संसद में केंद्र की सरकार किसानों की मांगों पर न तो चर्चा करने को तैयार है और न ही बात करने को तैयार है। कांग्रेस ने संसद के बाहर प्रदर्शन भी किया।
पीएम मोदी को लेना चाहिए संज्ञान: वड़िंग
पत्रकारों से बातचीत दौरान वड़िंग ने कहा कि डल्लेवाल ने स्पष्ट किया है कि वह किसानों के लिए जान कुर्बान कर रहे हैं, अगर उनकी जान जाने के बाद भी किसानों की मांगें पूरी होती है, तो यह उनका सौभाग्य होगा, क्योंकि उनकी मौत के बाद कोई किसान आत्महत्या नहीं करेगा। वड़िंग ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री व केंद्र से अमित शाह को यहां आना चाहिए। देश के प्रधानमंत्री को जल्द से जल्द संज्ञान लेना चाहिए।
अगर सरकारें एमएसपी देने के वादे करती हैं, तो एमएसपी गारंटी कानून बनाने में क्या दिक्कत है। लेकिन केंद्र नादरशाही रवैया अपनाए हुए है कि किसानों से बात न करने पर अड़ी है, यह सरासर गलत है। वड़िंग ने कहा कि संसद के अंदर व संसद के बाहर भी डल्लेवाल के मुद्दे पर बात करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों की बैठक का आह्वान भी करने का प्रयास करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।