कांग्रेस डाल रही जनता पर आर्थिक बोझ : चीमा
पंजाब सरकार द्वारा बजट में सरकारी स्कूलों की किताबों का मूल्य बढ़ाना गलत है।

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर):
पंजाब सरकार द्वारा बजट में सरकारी स्कूलों की किताबों का मूल्य बढ़ाकर गरीबों से शिक्षा का हक छीनने का प्रयास कर रही है। यदि कांग्रेस शिक्षा व गरीब के हक में है तो अपने फैसले को तुरंत वापस ले। उक्त बात विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने 21 मार्च की रैली संबंधी पार्टी वर्करों के साथ बातचीत के दौरान की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में दिल्ली वाला शिक्षा व सेहत माडल लाकर लोगों को फ्री सुविधा देना चाहती है, लेकिन कांग्रेस सरकार लोक भलाई के नाम पर लोगों से सुविधाएं छीनने का काम कर रही है। पेट्रोल-डीजल पर सैस लगाकर 216 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है। पुराने व नए वाहनों की रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाकर टैक्सी वालों व अन्य वाहन चालकों को बेरोजगार बनाया जा रहा है। इस मौके तपिदर सिंह, हरविदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, नाजम सिंह, रनदीप सिंह, मनजीत कौर, मनिदर घुमाण, सुनील कुमार, गगन कमालपुर आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।