Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी कैमरों से लैस हुए शहर व गांव, जानमाल को मिली सुरक्षा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 21 Jan 2022 06:24 PM (IST)

    लोगों की जान व माल की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन के साथ ही तीसरी आंख बनकर काम करने वाले सीसीटीवी कैमरों की सुरक्षा से हलके को कवर करने में सांसद भगवंत मान व कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    सीसीटीवी कैमरों से लैस हुए शहर व गांव, जानमाल को मिली सुरक्षा

    जागरण संवाददाता, संगरूर : लोगों की जान व माल की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन के साथ ही तीसरी आंख बनकर काम करने वाले सीसीटीवी कैमरों की सुरक्षा से हलके को कवर करने में सांसद भगवंत मान व कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हलका संगरूर की बात करें तो सांसद भगवंत मान संगरूर, सुनाम, शेरपुर, मालेरकोटला के बाद चीमा इलाके में सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल करवा चुके हैं, जिसके चलते पुलिस अधिकारी थाने में बैठे ही इलाके के चप्पे-चप्पे पर नजर रखें हुए हैं, जिसकी बदौलत न केवल इलाके को सुरक्षा प्रदान हुई है, बल्कि पुलिस इन कैमरों की मदद से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों के गिरेबान तक पहुंचे में भी सक्षम हो गई है। इतना ही नहीं, इलाके के गांवों में भी पंचायतें अपने स्तर पर सीसीटीवी कैमरे लगा रही हैं, जिससे अधिकतर इलाके सुरक्षित होते दिखाई दे रहे हैं। तीन करोड़ की लागत से हलके में लगवाए सीसीटीवी कैमरे

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला द्वारा संगरूर शहर सहित हलके के गांवों को सीसीटीवी कैमरों की सुविधा से लैस किया गया है। करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से इलाके के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार के अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके तथा इलाके पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया जा सके। इलाके में लगाए गए कैमरे रात के अंधेरे में भी बेहतर तरीके से कार्य करते हैं और खास बात यह है कि शहरों व गांवों में वायरलेस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिन्हें वाईफाई से जोड़ा गया है। इन कैमरों की मदद से पुलिस प्रशासन पुलिस लाइन हेडक्वार्टर पर बैठकर भी इलाके में विभिन्न हिस्सों में नजर रख सकते हैं। इन कैमरों का कंट्रोल रूम इलाके के थानों में रखा गया है, ताकि इलाके के पुलिस अधिकारियों को पल-पल की जानकारी मिल सके। कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला का कहना है कि इलाके को सुरक्षित माहौल प्रदान करना उनकी प्राथमिकता रही है, जिसके मद्देनजर यह प्रोजेक्ट आरंभ किया गया था। गांवों के साथ ही शहर के विभिन्न हिस्सों को सीसीटीवी कैमरों की सुरक्षा से लैस किया गया है। कैमरे लगाए जाने के बाद इलाके में अप्रिय घटनाओं को रोकने में काफी हद तक मदद मिली है। कैमरे न होने के कारण अप्रिय घटनाओं का ग्राफ काफी अधिक था व आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों तक पहुंचने में भी पुलिस प्रशासन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन इस प्रयास ने पुलिस की कार्यप्रणाली को तराशने में मदद मिली है। सांसद भगवंत मान ने लगवाए कैमरे

    हलका संगरूर के सांसद भगवंत मान ने अपने एमपी कोटे से इलाके के कई शहरों को सीसीटीवी कैमरों के रूप में हाईटेक पहरेदारी का तोहफा दिया है। चीमा में भगवंत मान ने सात लाख 51 हजार रुपये की राशि से 17 सीसीटीवी कैमरे मेन बाजार, स्टेट हाईवे, मेन चौक, जखेपल रोड, तोलेवाल टी प्वाइंट, झाड़ों रोड व शेरों रोड पर कैमरे लगवाए। भवानीगढ़ में नौ लाख 62 हजार रुपये की लागत से शहर में 37 कैमरे लगाए। धूरी-बेनड़ा इलाके में 11 लाख की लगाए गए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। अब तक काफी संख्या में विभिन्न जगहों पर कैमरे लगाए जाने से इलाका सुरक्षित होता दिखाई दे रहा है। सांसद मान द्वारा शहर के बाजारों व शहरी इलाकों को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया गया है, ताकि शहर निवासी खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें व लोगों की जान-माल की सुरक्षा को यकीनी बनाया जा सके।

    comedy show banner
    comedy show banner