Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैबिनेट मंत्री सुल्ताना ने लगवाई कोविड वैक्सीन की पहली डोज

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 26 Apr 2021 05:42 PM (IST)

    ट्रांसपोर्ट मंत्री पंजाब रजिया सुल्ताना ने सोमवार को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।

    Hero Image
    कैबिनेट मंत्री सुल्ताना ने लगवाई कोविड वैक्सीन की पहली डोज

    संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : ट्रांसपोर्ट मंत्री पंजाब रजिया सुल्ताना ने सोमवार को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इसके पहले उनके पति सेवामुक्त आइपीएस अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा ने भी कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया। कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने कहा कि सेहत माहिरों के अनुसार मौजूदा कोरोनावायरस की स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रही है। इससे सुरक्षित रहने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने परिवार में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले परिजन को टीका लगवाने के लिए सेहत कर्मचारियों को सहयोग दें। कैप्टन अमरिदर सिंह की अगुआई में सरकार ने 3251 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए हैं, जहां हर एक व्यक्ति अपनी सुविधा अनुसार नजदीक के सेहत केंद्र पर जाकर टीकाकरण करवा सकता है। सेहत विभाग की हिदायतों की पालना करते हुए मास्क पहनना, सामाजिक दूरी व हाथों की सफाई आदि का विशेष ध्यान रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें