Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loksabha Election: पंजाब में लोकसभा चुनावों को लेकर हलचल तेज, शिअद से मिलकर चुनाव लड़ेगी बसपा

    पंजाब में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर हलचल तेज हो गई है। बसपा के प्रदेश प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव बसपा व शिअद (ब) मिलकर लड़ेंगे। अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग लंबे समय से दबे हुए हैं। आगे बोले कि पंजाब में कई पार्टियों की सरकारें आकर चली गई हैं लेकिन किसी पार्टी ने लोगों की समस्याएं हल नहीं की।

    By MANDEEP SINGH Edited By: Jeet KumarUpdated: Tue, 23 Jan 2024 06:30 AM (IST)
    Hero Image
    पंजाब में शिअद से मिलकर चुनाव लड़ेगी बसपा

    संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा ने अभी से तैयारी करना शुरू कर दिया है। इसके तहत सोमवार को अणख जगाओ वर्कर रैली अनाज मंडी दिड़बा में आयोजित की गई। इस अवसर पर बसपा के प्रदेश प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव बसपा व शिअद (ब) मिलकर लड़ेंगे। अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग लंबे समय से दबे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई पार्टियों की सरकारें आकर चली गई लेकिन...

    आगे बोले कि पंजाब में कई पार्टियों की सरकारें आकर चली गई हैं, लेकिन किसी पार्टी ने लोगों की समस्याएं हल नहीं की। उल्टा अमीर लोग गरीबों के हकों पर डाका डाल रहे हैं। उन्होंने शिक्षा का दीया जलाकर लोगों को शिक्षित होने का संदेश दिया। इस मौके हलका इंचार्ज मक्खन सिंह, जस्सा सिंह, जगमेल सिंह, रणधीर सिंह आदि मौजूद थे।